Nov 24, 2023
RTO अफसर यानी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर एक सरकारी कर्मचारी होता है, हर शहर के लिए अलग आरटीओ अधिकारी की नियुक्ति की जाती है।
Credit: canva
RTO अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी उनके क्षेत्र में वाहन और लाइसेंस डेटाबेस को ट्रैक करना है।
Credit: canva
एक RTO अफसर बीमा, पंजीकरण, लाइसेंस, प्रदूषण व यातायात नियमों को लागू करने जैसे कार्य संभालता है।
Credit: canva
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
Credit: canva
RTO अधिकारी के लिए आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 3 साल की छूट के पात्र हैं, जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवार 7 साल की छूट के पात्र हैं।
Credit: canva
आरटीओ परीक्षण राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासित किया जाता है। आरटीओ परीक्षण के तीन स्तर हैं - लिखित परीक्षा, फिटनेस टेस्ट और साक्षात्कार।
Credit: canva
लेकिन सीधे RTO नहीं बना जा सकता है, पहले एआरटीओ के पद पर नियुक्ति होती है इसके बाद प्रमोशन के जरिये RTO बनने का मौका मिलता है।
Credit: canva
आरटीओ अधिकारी एक ग्रेड बी रैंक की सरकारी नौकरी है, यदि आप अच्छी आय के साथ प्रतिष्ठा वाली नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Credit: canva
एक आरटीओ अधिकारी के रूप में आपका शुरुआती वेतन 40,000 से 60,000 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा कई भत्ते व सरकारी गाड़ी भी मिलती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स