SP और SSP कैसे बनते हैं, आईएएस जैसा होता है रुतबा, जानें सैलरी

कुलदीप राघव

Jul 15, 2023

कौन होता है एसएसपी

एसएसपी यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी होता है जिसके हाथ में जिले के पुलिस महकमे की कमान होती है।​

Credit: Instagram

एसपी होता है जूनियर

वहीं एसपी यानी पुलिस अधीक्षक भी आईपीएस होता है लेकिन एसएसपी से जूनियर होता है।

Credit: Instagram

IAS जैसा होता है रुतबा

पुलिस महकमे में एसपी यानी पुलिस अधीक्षक और एसएसपी यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रुतबा DM और SDM जैसा होता है।

Credit: Instagram

कैसे बनते हैं SP-SSP

आइये जानते है एसी और एसएसपी कैसे बनते हैं और इनकी सैलरी कितनी होती है।

Credit: Instagram

IPS की सैलरी

आईपीएस अधिकारी की सैलरी प्रति माह करीब 56001 रुपये से शुरू होती है।

Credit: Instagram

पास करनी होती है ये परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईपीएस बनते हैं और SSP/SP के रूप में पोस्टिंग होती है।

Credit: Instagram

कितनी रैंक वाले बनते हैं आईपीएस

सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर्स को आईएएस रैंक मिलती है, उसके बाद आईएफएस का नंबर आता है और उसके बाद आईपीएस की रैंक मिलती है।

Credit: Instagram

मिलती हैं ये सुविधाएं

आईपीएस आधिकारी को एक आलीशन बंगला मिलता है। एक पर्सनल असिस्टेंट मिलता है। एक सरकारी गाड़ी मिलती है।

Credit: Instagram

आईपीएस के काम

एक आईपीएस आधिकारी राज्य पुलिस में काम करने के के अलावा केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सुरक्षा बलों में भी काम करता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मैटरनिटी लीव पर गईं IAS टीना डाबी, जानें कौन हैं जैसलमेर के नए कलेक्टर

ऐसी और स्टोरीज देखें