Jan 16, 2025

इंग्लिश से घबराएं नहीं, सिर्फ 6 शब्दों से बढ़ाएं अपना कॉन्फिडेंस

Ravi Mallick

इंग्लिश स्किल्स

भारत में इंग्लिश को एक लैंग्वेज नहीं बल्कि स्किल्स के तौर पर देखा जाता है।

Credit: Istock

राजस्थान बोर्ड डेटशीट

इंग्लिश का उपयोग

कॉर्पोरेट इंडस्ट्री से लेकर हर सेक्टर में अब इंग्लिश का उपयोग किया जाने लगा है।

Credit: Istock

घबराएं नहीं

अगर आप भी इंग्लिश बोलने में घबराते हैं तो अब डरने की जरूरत नहीं है। आगे की स्लाइड्स में बताए गए आसान शब्दों को याद कर लें और समझ लें।

Credit: Istock

Finally

आम बोलचाल के समय आप किसी काम को पूरा करने के बाद Finally का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Istock

At Least

बात करते समय खुद को कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए आप कम से कम की जगह At Least का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: Istock

Wait a Minute

खुद को कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए आप रुकिए जरा की जगह Wait a Minute का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Istock

Too Good

बातचीत के दौरान आप बहुत अच्चा या Very Good की तगह Too Good का इस्तेमाल करके कॉन्फिडेंट दिख सकते हैं।

Credit: Istock

Nothing at all

कॉन्फिडेंट दिखने के लिए कुछ भी तो नहीं या बिल्कुल नहीं की जगह Nothing at All का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Istock

Too Weird

अपने बातचीत के दौरन बहुत अजीब या अनोखा की जगह Too Weird का इस्तेमाल करें।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी करवा रही 'हैप्पीनेस कोर्स', कैसे मिलेगा एडमिशन