Nov 4, 2023

​​बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें कितनी होती है IIT BHU की फीस​

अंकिता पांडे

​बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है।​

Credit: iStock

BPSC TRE 2

​​बीएचयू में एडमिशन​​

​देश के लाखों स्टूडेंट्स बीएचयू में पढ़ने का सपना देखते हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां एडमिश का प्रोसेस बताएंगे।​

Credit: iStock

​​सीयूईटी परीक्षा​

​बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से होता है।​

Credit: iStock

​​यूजी व पीजी में एडमिशन​

​यूजी कोर्स के लिए सीयूईटी यूजी और पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा देनी होती है।​

Credit: iStock

​​अलग परीक्षा​

​बीएचयू से बीटेक, मेडिकल और एमबीए करने के लिए अलग अलग परीक्षाएं देनी होती हैं।​

Credit: iStock

​​जेईई एडवांस्ड​

​IIT BHU में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड क्लियर करना होता है।​

Credit: iStock

​​नीट व कैट​

​बीएचयू में मेडिकल कोर्स करने के लिए नीट परीक्षा और MBA के लिए कैट परीक्षा निकालना होता है। ​

Credit: iStock

​​स्पेशल कोर्स​

​बीएचयू में कई स्पेशल कोर्स भी कराए जाते हैं, जिनमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।​

Credit: iStock

​​IIT BHU की फीस​

​फीस की बात करें तो IIT BHU में बीटेक के लिए एक सेमेस्टर की फीस 1,06,350 रुपए है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Indian Railway में पायलट की नौकरी कैसे मिलती है, जानें कितनी होती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें