Jul 19, 2023

​बिना CUET ऐसे मिलेगा DU में एडमिशन, जान लें तरीका​

अंकिता पांडे

​​सीयूईटी परीक्षा ​

देश भर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।​

Credit: iStock

​​यूजी ओर पीजी में एडमिशन​

​एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा के जरिए यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला मिलता है।​

Credit: iStock

​देश भर के छात्रों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण इसमें कॉम्पटीशन भी अधिक रहता है।​

Credit: iStock

Best Girls College

​​​नहीं मिलता एडमिशन​

​इस वजह से कई छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है।​

Credit: iStock

​​न हों निराश​

​ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि छात्र बिना सीयूईटी परीक्षा के भी कुछ कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।​

Credit: iStock

​​ DU SOL​

​डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) के तहत विभिन्न कोर्सेज संचालित किए जाते हैं।​

Credit: iStock

​​नहीं अनिवार्य सीयूईटी​

​डीयू के ओपन लर्निंग कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी के स्कोर नहीं मांगे जाएंगे।​

Credit: iStock

​​एडमिशन का बढ़िया मौका ​

​ऐसे में सीयूईटी में शामिल न होने वाले या क्लियर न करने वाले छात्रों के लिए यह एडमिशन का बढ़िया मौका है।​

Credit: iStock

​​तुरंत करें अप्लाई​

​DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के लिए एडमिशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और छात्र 31 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या कॉमर्स के छात्र को सरकारी नौकरी मिल सकती है?​

ऐसी और स्टोरीज देखें