CBSE बोर्ड में अच्छे नंबर लाने के ये तरीके कोई नहीं बताता, नोट कर लें

Neelaksh Singh

Jan 13, 2025

बोर्ड परीक्षा में कैसे लाएं ज्यादा नंबर

कई बार आपने देखा होगा कि साल भर पढ़ने के बाद भी मनचाहे नंबर नहीं आते हैं, ऐसे में छात्र निराश हो जाता है।

Credit: canva

बोर्ड परीक्षा में नंबर लाने की ट्रिक

लेकिन कभी अपने पढ़ने के ट्रिक पर गौर किया है या क्या इस बारे में विश्लेषण किया है कि कहां कमी रह गई। चलिए इस बार इन ट्रिक्स को फॉलो करें

Credit: canva

लॉजिक

हो सकता है आपके याद करने में नहीं लिखने के तरीके में गड़बड़ी हो, ऐसे में अपने आंसर क्लियर व लॉजिक के साथ लिखिए। अगर आप उदाहरण दे सकें तो और भी अच्छा है।

Credit: canva

वर्ल्ड लिमिट

बोर्ड परीक्षा में वर्ल्ड लिमिट को सीरियसली लेना जरूरी है, वन लाइनर को 1 से डेढ़ लाइन, शॉर्ट का आधे पेज में और लॉन्ग को 2 से ढाई पेज में खत्म करने की कोशिश करें।

Credit: canva

डायग्राम

फ्लोचार्ट या डायग्राम का इस्तेमाल करें, इससे आपकी कॉपी भी सुंदर लगेगी और एग्जामिनर भी समझ जाएंगे कि छात्र दिमागी है।

Credit: canva

लंबा न खीचें

आंसर में बहुत कुछ आता है तो उसे लंबा नहीं खीचें, जितना जरूरी है उतना ही बताएं, और स्ट्रॉन्ग बताएं यानी फैक्ट वाली जानकारी का ज्यादा प्रयोग करें।

Credit: canva

हैंडराइटिंग

कॉपी में हैंडराइटिंग देखते ही समझ आ जाता है कि बच्चा कैसा है, ऐसे में क्लियर लिखें, काट पीट न करें, अलाइमेंट का ध्यान रखें।

Credit: canva

इंट्रोडक्शन

एक होनहार छात्र लंबे जवाब देने से पहले इंट्रोडक्शन देता है, और बतलाता है कि वो क्या क्या कवर करने जा रहा है।

Credit: canva

टाइम मैनेजमेंट

परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें, इसके लिए आप अभी से ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर का हल करने की कोशिश करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजरायल ही नहीं, इन देशों में भी कंपलसरी है आर्मी ट्रेनिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें