Google में कैसे मिलती है नौकरी, फ्रेशर भी पाते हैं लाखों में सैलरी

कुलदीप राघव

Dec 12, 2023

गूगल की नौकरी

गूगल में इंटर्न और फ्रेशर तक को हर महीने लाखों रुपये की सैलरी ऑफर की जाती है।

Credit: Instagram

Rajasthan Winter Vacation

गूगल की नौकरी का सपना

आईटी सेक्टर वाले ज्यादातर युवा गूगल में नौकरी करने का सपना देखते हैं।

Credit: Instagram

ड्रीम कंपनी है गूगल

हर किसी की अपनी ड्रीम जॉब और ड्रीम कंपनी होती है। गूगल इसी कंपनी का नाम है।

Credit: Instagram

लाखों की नौकरी

गूगल में इंटर्न और फ्रेशर तक को हर महीने लाखों रुपये की सैलरी ऑफर की जाती है।

Credit: Instagram

हर कोई चाहता है गूगल की नौकरी

यही वजह है कि हर कोई इस कंपनी में काम करना चाहता है।

Credit: Instagram

मिलता है बोनस

गूगल कर्मियों को नियमित तौर पर बोनस और इक्विटी रिफ्रेश के अवसर मिलते हैं। रिटायरमेंट प्लान के अलावा, स्टूडेंट लोन रीइंबर्समेंट और पर्सनल फाइनेंशियल कोचिंग की सुविधा मिलती है।

Credit: Instagram

नौकरी के लिए ऐसे करें एप्लाई

गूगल में नौकरी हासिल करने के लिए www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी आती हैं।

Credit: Instagram

नौकरी के फायदे

गूगल कर्मियों को अच्छी सैलरी के साथ एंप्लॉइज और उनके आश्रितों को मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्योरेंस दिया जाता है।

Credit: Instagram

भरपूर छुट्टियां

गूगल में वेकेशन, सिक लीव, पेरेंटल लीव, त्योहार आदि के नाम पर भरपूर छुट्टियां मिलती हैं। इसके अलावा साल में 4 हफ्ते कहीं से भी काम करने की सुविधा मिलती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के ये मोटिवेशनल कोट्स, युवाओं के जीवन में भर देंगे नई ऊर्जा​

ऐसी और स्टोरीज देखें