गूगल में चाहिए नौकरी तो पास करना होगा ये राउंड, लाखों की मिलेगी सैलरी

कुलदीप राघव

Nov 3, 2023

गूगल की नौकरी

गूगल जैसी दुनिया की टॉप कंपनी में कौन काम नहीं करना चाहेगा।

Credit: Instagram

10वीं पास के लिए बंपर भर्ती

गूगल की सैलरी

स इंटरनेशनल कंपनी में फ्रेशर और इंटर्न तक महीने में लाखों रुपये आसानी से कमा लेते हैं।

Credit: Instagram

कहां निकलती है भर्ती

गूगल अपनी वेबसाइट google.com व www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी और हायरिंग प्रोसेस की डिटेल्स शेयर करता रहता है.

Credit: Instagram

गूगल का हायरिंग प्रोसेस

गूगल का हायरिंग प्रोसेस थोड़ा लंबा चलता है। इंटरव्यू से पहले कई राउंड होते हैं।

Credit: Instagram

पहला राउंड

गूगल में नौकरी से पहले कैंडिडेट को छोटा ऑनलाइन असेसमेंट दिया जा सकता है।

Credit: Instagram

स्किल टेस्ट

मेन इंटरव्यू से पहले कैंडिडेट से 1-2 बार फोन या वीडियो कॉल से स्किल टेस्ट देना होता है।

Credit: Instagram

सैंपल प्रोजेक्ट वर्क

गल कभी-कभी कुछ उम्मीदवारों को छोटा प्रोजेक्ट वर्क भी सौंपता है।

Credit: Instagram

3 से 4 इंटरव्यू

इसके बाद इंटरव्यू होता है। ये इंटरव्यू 3-4 हो सकते हैं जोकि कॉल, वीडियो या आमने-सामने होते हैं।

Credit: Instagram

ऐसे चेक करते हैं क्षमता

3 से 4 इंटरव्यू के माध्यम से हायरिंग टीम अंदाजा लगाती है कि आप गूगल में काम करने के योग्य हैं या नहीं?

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टूडेंट्स को मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं आचार्य प्रशांत के ये विचार

ऐसी और स्टोरीज देखें