Dec 18, 2023
दुनिया की सबसे शानदार आईटी कंपनी गूगल में नौकरी कौन नहीं करना चाहता।
Credit: Pixabay/Instagram
आइये जानते हैं कि गूगल में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई पढ़नी होती है।
Credit: Pixabay/Instagram
गूगल में नौकरी के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई जरूरी है। इंजीनियरिंग में भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर हार्डवेयर इंजीनियरिंग तक की यहां जरूरत होती है।
Credit: Pixabay/Instagram
गूगल में मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन टीम होती है जो गूगल के प्रोडक्ट्स और सर्विस को कैंपेंस के जरिए प्रमोट करते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
Google की सेल्स टीम में अकाउंट मैनेजर्स, सेल्स इंजीनियर्स और सेल्स ऑप्रेशन्स स्पेशलिस्ट होते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
ग्राफिक डिजाइन से लेकर तमाम कामों को करने वालों के लिए भी गूगल में नौकरी आती हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
गूगल के मुख्य कामों में से एक डेटा एनालिसिस और कलेक्ट करना भी है। डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंस की फील्ड में पढ़ाई करने वालों के लिए यहां मौके हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
गूगल में नौकरी के लिए 1 करोड़ या उससे भी ज्यादा के पैकेज मिलता है।
Credit: Pixabay/Instagram
2022 में बिहार के पटना की समप्रीति यादव को (Sampreeti Yadav) सालाना 1 करोड़ 10 लाख सैलरी ऑफर की गई थी!
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स