गूगल में मिलता है 1 करोड़ तक का पैकेज, जानें कौन सी करनी पड़ती है पढ़ाई

कुलदीप राघव

Dec 18, 2023

गूगल की नौकरी

दुनिया की सबसे शानदार आईटी कंपनी गूगल में नौकरी कौन नहीं करना चाहता।

Credit: Pixabay/Instagram

Winter Vacation 2023

क्या है योग्यता

आइये जानते हैं कि गूगल में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई पढ़नी होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

इंजीनियर्स

गूगल में नौकरी के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई जरूरी है। इंजीनियरिंग में भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर हार्डवेयर इंजीनियरिंग तक की यहां जरूरत होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन

गूगल में मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन टीम होती है जो गूगल के प्रोडक्ट्स और सर्विस को कैंपेंस के जरिए प्रमोट करते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इन लोगों की जरूरत

Google की सेल्स टीम में अकाउंट मैनेजर्स, सेल्स इंजीनियर्स और सेल्स ऑप्रेशन्स स्पेशलिस्ट होते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

डिजाइनिंग

ग्राफिक डिजाइन से लेकर तमाम कामों को करने वालों के लिए भी गूगल में नौकरी आती हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंस

गूगल के मुख्य कामों में से एक डेटा एनालिसिस और कलेक्ट करना भी है। डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंस की फील्ड में पढ़ाई करने वालों के लिए यहां मौके हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

गूगल का पैकेज

गूगल में नौकरी के लिए 1 करोड़ या उससे भी ज्यादा के पैकेज मिलता है।

Credit: Pixabay/Instagram

बिहार की समप्रीति का पैकेज

2022 में बिहार के पटना की समप्रीति यादव को (Sampreeti Yadav) सालाना 1 करोड़ 10 लाख सैलरी ऑफर की गई थी!

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश के किस राज्य ने दिए सबसे ज्यादा राष्ट्रपति, जानें किस नंबर पर यूपी​

ऐसी और स्टोरीज देखें