Dec 16, 2023
अगर आप भी दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी में से एक Samsung में नौकरी करना चाहते हैं, जो यहां से जानकारी लें।
Credit: canva-samsung-com
इलेक्ट्रॉनिक्स व टेक्नोलॉजी जगत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Samsung के प्रोडक्ट का कब्जा कई सारे देशों में है, ऐसे में रोजगार के अवसर भी आए दिन बनते रहते हैं।
Credit: canva-samsung-com
केवल साउथ कोरिया में इस कंपनी के मोबाइन फोन की बिक्री की बात करें, तो वहां 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास Samsung का मोबाइल है।
Credit: canva-samsung-com
जबकि भारत में 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा Samsung के 20 प्रतिशत फोन बाजार में हैं।
Credit: canva-samsung-com
Samsung India में जॉब के लिए आपके सामने सेल्स एंड मार्केटिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजाइल, जनरल मैनेजर आदि पदों पर अप्लाई का मौका है।
Credit: canva-samsung-com
नौकरी के लिए सीवी यानी रिज्यूमे भेजने के लिए आपको Samsung.com के करियर (Samsung_Careers) पेज पर जाना होगा।
Credit: canva-samsung-com
करियर पेज पर आपको लोकेशन, जॉट टाइप व रिमोट टाइप चुनने का विकल्प पाएंगे।
Credit: canva-samsung-com
बड़े पदों पर नौकरी के लिए आपके पास Computer Science/ IT / Electronics में B. Tech या समकक्ष जैसे योग्यता होनी चाहिए।
Credit: canva-samsung-com
सैमसंग इंडिया में शुरुआती जॉब 15000 रुपये प्रतिमाह के आसपास से मिल जाती है, जबकि डिप्लोमा होल्डर्स को 25 से 30 और इंजीनियर्स को 40 से 50 हजार रुपये तक मिल सकती है।
Credit: canva-samsung-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स