Jun 13, 2024
मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप डॉक्टर ही बनें।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
मेडिकल का क्षेत्र काफी व्यापक है और अगले कुछ वर्षों में यह तेजी से बढ़ने वाला है।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
डॉक्टर के पेशे से अलग आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर के दूसरे ऑप्शन तलाश सकते हैं।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
आप मेडिकल स्टोर खोलकर अपना करियर बना सकते हैं।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो जान लें कि इसके लिए कौन सी डिग्री और डिप्लोमा करना होता है।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा (D.Pharma) या फार्मेसी में स्नातक की डिग्री (B.Pharma) की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
मेडिकल लाइसेंस पाने के लिए मेडिकल स्टोर के मालिक या नियुक्त किए गए फार्मासिस्ट के पास B.Pharma या M.Pharma की डिग्री के साथ एक योग्य फार्मासिस्ट होना आवश्यक है।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
यूपी में उम्मीदवारों को CUET 2024 (UPSEE) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बी फॉर्मा में दाखिला मिलता है।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) हैदराबाद का टॉप फॉर्मेसी इंस्टीट्यूट है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसका पहला स्थान है।
Credit: Pixabay/Canva/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स