Feb 19, 2024
Credit: Canva
कई बार राइटिंग स्पीड कम होने की वजह से स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में मात खा जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको परीक्षा में तेज और प्रभावी ढंग से लिखने का तरीका बताएंगे।
स्टूडेंट्स यहां दिए गए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके तय समय के अंदर पेपर पूरा कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स लिखते समय अपने पोश्चर का खास ध्यान रखें। अपनी पीठ सीधी रखें और सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श पर सीधे टिके हुए हैं।
लिखते वक्त केवल अपने हाथ यानी पंजे को हिलाने कि जगह पूरे बाजू को मूव करें। इससे आपकी राइटिंग स्पीड में काफी सुधार होगा।
एग्जाम में राइटिंग स्पीड बढ़ाने के लिए ऐसे पेन या पेंसिल का उपयोग करें, जिसे आपको जोर से दबाने की आवश्यकता न पड़े।
ध्यान रहे कि लिखते समय आपका हाथ आरामदायक स्थिति में हो और उसमें ऐंठन या थकान न हो।
स्टूडेंट्स जितना अधिक अभ्यास करेंगे, लिखावट उतनी ही तेज और साफ-सुथरी होगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स