Feb 19, 2024

​बोर्ड एग्जाम में जल्दी लिखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, राइटिंग स्पीड होगी तेज​

अंकिता पांडे

​सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है। वहीं, अन्य राज्यों में भी जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।​

Credit: Canva

CUET UG Notification 2024

​​राइटिंग स्पीड​

​कई बार राइटिंग स्पीड कम होने की वजह से स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में मात खा जाते हैं।​

Credit: Canva

​​​तेज लिखने का तरीका​

​ऐसे में आज हम आपको परीक्षा में तेज और प्रभावी ढंग से लिखने का तरीका बताएंगे। ​

Credit: Canva

​​​फॉलो करें टिप्स​

​स्टूडेंट्स यहां दिए गए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके तय समय के अंदर पेपर पूरा कर सकेंगे।​

Credit: Canva

​​पोश्‍चर का रखें ध्यान​

​स्टूडेंट्स लिखते समय अपने पोश्‍चर का खास ध्यान रखें। अपनी पीठ सीधी रखें और सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श पर सीधे टिके हुए हैं।​

Credit: Canva

​​राइटिंग स्पीड में सुधार​

​लिखते वक्त केवल अपने हाथ यानी पंजे को हिलाने कि जगह पूरे बाजू को मूव करें। इससे आपकी राइटिंग स्पीड में काफी सुधार होगा।​

Credit: Canva

​​इस बात का रखें ध्यान​

​एग्जाम में राइटिंग स्पीड बढ़ाने के लिए ऐसे पेन या पेंसिल का उपयोग करें, जिसे आपको जोर से दबाने की आवश्यकता न पड़े।​

Credit: Canva

​​​आरामदायक स्थिति​

​ध्यान रहे कि लिखते समय आपका हाथ आरामदायक स्थिति में हो और उसमें ऐंठन या थकान न हो।​

Credit: Canva

​​​साफ-सुथरी राइटिंग​

​स्टूडेंट्स जितना अधिक अभ्यास करेंगे, लिखावट उतनी ही तेज और साफ-सुथरी होगी। ​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जेईई मेंस व जेईई एडवांस्ड में क्या है अंतर, आसान तरीके से समझें

ऐसी और स्टोरीज देखें