Jul 10, 2023

यह कहानी है अंकुर गर्ग की, जिन्होंने पहली बार में UPSC परीक्षा पास की।

नीलाक्ष सिंह

Credit: instagram-and-social-media

4 महीने की सेल्फ स्टडी से बनीं IAS

IAS Ankur Garg AGMUT कैडर के 2003 बैच के अधिकारी हैं।

Credit: instagram-and-social-media

​Ankur Garg ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक की, और लोगों के प्रेरणा बन गए।​

Credit: instagram-and-social-media

अंकुर गर्ग ने जब UPSC क्रैक की, तब उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी।

Credit: instagram-and-social-media

​उनके पास वैकल्पिक विषय के तौर पर भौतिकी और रसायन विज्ञान था।​

Credit: instagram-and-social-media

​IAS Ankur Garg पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं।​

Credit: instagram-and-social-media

​उन्होंने IIT, दिल्ली से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया।​

Credit: instagram-and-social-media

​ग्रेजुएशन के 16 वर्षों के बाद, वे अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरा करने के लिए Harvard गए।​

Credit: instagram-and-social-media

​Harvard में उन्हें मैक्रोइकॉनॉमिक्स की परीक्षा में 170 में से 171 अंक प्राप्त किए।​

Credit: instagram-and-social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शेर से भी ज्यादा खूंखार और ताकतवर हैं ये 5 जानवर

ऐसी और स्टोरीज देखें