पिता ऑटो ड्राइवर- मां मजदूर, वेटर का काम कर 21 की उम्र में बेटा बना IAS

Aditya Singh

Nov 15, 2023

अंसार शेख

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं, तुमने मेरा कांटो भरा बिस्तर नहीं देखा, बशीर बद्र साहब की ये पंक्ति आईएएस अंसार शेख पर सटीक बैठती है।

Credit: Twitter

कहानी बॉलीवुड स्टोरी से कम नहीं

अंसार शेख एक ऐसा नाम है जो ज्यादा चर्चित तो नहीं, लेकिन इनकी कहानी किसी बॉलीवुड स्टोरी से कम भी नहीं है।

Credit: Twitter

कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

अंसार में पढ़ने का जज्बा कुछ इस कदर था कि, घर में गरीबी और भुखमरी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत व संघर्ष से अपने मुकाम को हासिल किया।

Credit: Twitter

सबसे कम उम्र के आईएएस

बता दें अंसार शेख ने पहले अटेम्प्ट में 361वीं रैंक हासिल कर सबसे कम उम्र के आईएएस हैं।

Credit: Twitter

पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा

हालांकि यह सफर अंसार के लिए आसान नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरा अंसार यह बताते हुए भावुक हो गए थे, उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे। मां घर घर जाकर मजदूरी का काम किया करती थी।

Credit: Twitter

आर्थिक स्थिति खराब

घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर कक्षा 4 में उनके पिता ने अंसार की पढ़ाई छुड़वाने का निर्णय लिया था।

Credit: Twitter

टीचर ने की मदद

हालांकि अंसार के टीचर पुरुषोत्तम पडुलकर ने उनके पिता को समझाया कि आपका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार। आपको यही गरीबी से बाहर निकालेगा।

Credit: Twitter

होटल में वेटर का किया था काम

इतना ही नहीं अंसार जब 10वीं कक्षा में थे तो उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में कंप्यूटर सीखने का मन बनाया, लेकिन परिवार में पैसों की तंगी देख उन्होंने घर पर नहीं बताया। वह रात में एक होटल में वेटर का काम करते थे और दिन में कंप्यूटर क्लास के लिए जाया करते थे।

Credit: iStock

पहले अटेम्प्ट में UPSC क्वालीफाई

अंसार बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे। हालांकि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रजुएशन के सेकेंड ईयर से शुरू किया और पहले अटेम्प्ट में सिविल सेवा परीक्षा क्रैक किया।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजगर और कोबरा का बाप है ये सांप, एक बार काटने पर 100 लोगों की मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें