टीना डाबी से है इस IAS का खास रिश्ता, डॉक्टरी छोड़ UPSC में चौथी रैंक लाकर बनी आईएएस

कुलदीप राघव

Aug 8, 2023

देश की सबसे कठिन परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। लोग कई प्रयास के बावजूद इसे नहीं निकाल पाते हैं।

Credit: Instagram

Check Govt Jobs Notification

पहले प्रयास में चौथी रैंक

आज हम आपको एक ऐसी महिला आईएएस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ना केवल यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में पास किया, बल्कि ऑल इंडिया चौथी रैंक लाकर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram

Latest Government Jobs

बिना कोचिंग पास की यूपीएससी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली अर्तिका शुक्ला ने बिना कोचिंग के यूपीएएसी सिविल सेवा परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

टीना डाबी से है कनेक्शन

बनारस की रहने वाली अर्तिका चर्चित आईएएस टीना डाबी की दोस्त हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।

Credit: Instagram

टीना और अर्तिका का बैच एक ही

2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था। वहीं अर्तिका ने चौथी रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

दोनों भाई ने पास की यूपीएससी

अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं। अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

Credit: Instagram

स्कूली एजुकेशन

पढ़ाई के लिए अर्तिका वाराणसी से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं। उनकी शुरुआती शिक्षा सेंट जॉन स्कूल से हुई।

Credit: Instagram

पहले बनीं डॉक्टर

उन्होंने पिता की तरह की डॉक्टर बनने की सोची और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

भाई की बात मान बनीं आईएएस

अर्तिका पीजीआईएमईआर से एमडी कर रही थीं, उसी दौरान उनके बड़े भाई गौरव ने उन्हें आईएएस की तैयारी करने का सुझाव दिया। भाई की बात मानकर अर्तिका एमडी छोड़ यूपीएएसी की तैयारी में लग गईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS Srushti Deshmukh से जानें फर्स्ट अटेम्प्ट में रैंक होल्डर बनाने के मंत्र, मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें