कितने नंबर लाकर IAS बनीं B Chandrakala, यूपीएससी में कौन सी थी रैंक

कुलदीप राघव

Jun 7, 2023

कौन हैं बी चंद्रक्रला

बी चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) एक ऐसा नाम, जो एक वक्त यूपी ही नहीं देश के प्रशासनिक गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में था।

Credit: Twitter

आयरन लेडी

अपने तेवर और एक्शन की वजह से बी चंद्रकला( B. Chandrakala IAS) चर्चा में रहतीं हैं। लोग उन्हें आयरन लेडी कहकर बुलाते हैं।

Credit: Twitter

रह चुकी हैं डीएम

तेज तर्रार आईएएस बी चंद्रकला हमीरपुर, बुलंदशहर, मेरठ सहित पांच प्रमुख जिलों में डीएम रह चुकी हैं।

Credit: Twitter

कैसा रहा था प्रदर्शन

आइये जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उनका कैसा प्रदर्शन रहा था।

Credit: Twitter

कब दी थी परीक्षा

तेलंगाना के करीमनगर की मूल निवासी चंद्रकला वर्ष 2007 की सिविल सेवा परीक्षा में बैठीं थीं। उनका रोल नंबर 015080 रहा।

Credit: Twitter

आई थी 409वीं रैंक

इस परीक्षा में उन्हें 409 वीं रैंक मिली थी। कुल 2078 की लिखित परीक्षा में उन्हें 1078 अंक मिले थे।

Credit: Twitter

मिला यूपी कैडर

एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) को यूपी कैडर मिला था।

Credit: Twitter

इंजीनियर हैं पति

आईएएस बनने तक बी चंद्रकला की शादी हो चुकी थी। उनके पति ए रामुलु इंजीनियर हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता IAS ऑफिसर का ड्रेस कोड? ट्रेनिंग में कपड़ों को लेकर दिए जाते हैं ये निर्देश

ऐसी और स्टोरीज देखें