पिता ठेले पर बेचते हैं पकौड़े और बेटी बनी IAS, जानें दीपेश कुमारी ने कैसे पाई 93वीं रैंक

कुलदीप राघव

Sep 20, 2023

संघर्ष भरी कहानी

राजस्थान के भरतपुर जिले के एक कंकड़ वाली कुईया के पास रहने वाली दीपेश कुमारी की कहानी संघर्ष भरी है।

Credit: Instagram

Latest Govt. Jobs 2023

पिता बेचते हैं चाट-पकौड़ी

दीपेश कुमारी के पिता चाट-पकौड़ी का ठेला लगाते हैं और फेरी लगाकर चाट बेचते हैं।

Credit: Instagram

यूपीएससी में पाई 93वीं रैंक

दीपेश कुमारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 93वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया था।

Credit: Instagram

स्कॉलरशिप से पढ़ाई

दीपेश कुमारी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। शिक्षा अच्छी होने के कारण उसे हर जगह स्कॉलरशिप मिली।

Credit: Instagram

गरीबी में बीता बचपन

दीपेश के पिता ने छोटे से मकान में रहकर सभी बच्चों को शिक्षा दिलाई। उन्होंने अपनी हैसियत से ऊपर जाकर बच्चे पढ़ाए।

Credit: Instagram

आईएएस बनने से पहले किया बीटेक

आईएएस दीपेश ने 12वीं तक की पढ़ाई भरतपुर के एक निजी स्कूल से की थी। फिर उन्होंने जोधपुर से बीटेक सिविल में डिग्री की थी।

Credit: Instagram

एमटेक हैं दीपेश

बीटेक करने के बाद मुंबई आईआईटी से एमटेक पूरी की और एक वर्ष तक प्राइवेट कंपनी में जॉब किया। वह 2019 से UPSC एग्जाम की तैयारी में जुटी।

Credit: Instagram

दूसरे प्रयास में सफलता

दीपेश कुमारी पहली बार में UPSC एग्जाम का इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं। लेकिन, दूसरे प्रयास में UPSC क्लियर कर 93वीं रैंक हासिल की है।

Credit: Instagram

पिता का था सपना

दीपेश कुमारी के पिता का सपना था कि बेटी खूब पढ़े और परिवार का नाम रोशन करे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​6 दिसंबर से होगी यूजीसी नेट परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल​

ऐसी और स्टोरीज देखें