Dec 4, 2023
हर युवा का सपना होता है कि वो ऐसी नौकरी करें जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी मिलने के साथ कुछ खास सुविधाएं भी मिले।
Credit: istock
यहां हम आपके लिए भारत में सबसे रुतबेदार व ज्यादा सैलरी वाली नौकरी लेकर आए हैं।
Credit: istock
इस लिस्ट में आईएएस अधिकारी सबसे टॉप प आते हैं। आईएएस को जिले का राजा कहा जाता है। एक सिविल सेवा अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। इसके अलावा उन्हें आवास, यात्रा व तमाम तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं।
Credit: istock
वहीं आईपीएस भी सबसे रुतबेदार नौकरियों में से एक है। एक आईपीएस अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। आईपीएस की सैलरी 56100 रुये प्रतिमाह होती है। इसके अलावा उन्हें कुछ खास सुविधाएं व भत्ता भी दिया जाता है।
Credit: istock
आईआरएस अधिकारी भी सबसे टॉप की नौकरियों में से एक है। एक आईआरएस अधिकारी को प्रतिमाह 56100 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं।
Credit: istock
इंडियन फॉरेसर्विस का दायरा एक आईएएस अधिकारी से बड़ा होता है। एक आईएफएस अधिकारी को प्रतिमाह 56100 रुपये दिए जाते हैं। साथ ही कुछ खास तरह की सुविधाएं होती है।
Credit: istock
इसरो व डीआरडीओ के साइंटिस्ट व इंजीनियर की सैलरी भी प्रतिमाह करीब 60 हजार रुपये दिए जाते हैं। साथ ही इन संस्थाओं में काम करने वाले को अच्छी सुविधाएं भी दी जाती है।
Credit: istock
भारतीय सेन के तीन भाग हैं, जिसमें नौसेना, वायु सेना व थल सेना शमिल है। बता यहां लेफ्टिनेंट के पदों पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह करीब 68000 रुपये दिए जाते हैं। साथ ही उन्हें शानदार सुविधाएं भी दी जाती हैं।
Credit: istock
विदेश मंत्रालय में एएसओ के पद पर अच्छी सैलरी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक एएसओ अधिकारी को करीब 68000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। साथ ही विशेष सुविधाएं भी दी जाती हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स