Jun 6, 2023

क्या होता IAS ऑफिसर का ड्रेस कोड? ट्रेनिंग में कपड़ों को लेकर दिए जाते हैं ये निर्देश

Aditya Singh

अक्सर हर किसी के मन में सवाल होता है कि, आखिर आईएएस ऑफिसर का ड्रेस कोड क्या होता है।

Credit: twitter

क्योंकि आज तक शायद ही आपने किसी आईएएस को ड्रेस कोड में देखा होगा।

Credit: twitter

जिस प्रकार IPS की प्रॉपर ड्रेस होती है, ठीक उसी प्रकार IAS का भी ड्रेस कोड होता है।

Credit: twitter

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईएएस अधिकारी का कोई निर्धारित ड्रेस कोड नहीं होता।

Credit: istock

हालांकि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान डीसेंट यानी फॉर्मल कपड़े पहनने के निर्देश दिए जाते हैं।​

Credit: istock

यदि IAS पुरुष हैं, तो वह ऑफिस के समय फॉर्मल पैंट व शर्ट पहनते हैं।

Credit: istock

​वहीं महिला आईएएस अधिकारियों को सूट और साड़ी पहनने का निर्देश दिया जाता है।​

Credit: istock

​आईएएस अधिकारियों के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं होता।​

Credit: istock

​बता दें आईएएस अधिकारी का पहला कर्तव्य समाज की सेवा करना है।​

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े लिखे हैं अजिंक्य रहाणे, जानें कितने आए थे 10वी-12वीं में नंबर?

ऐसी और स्टोरीज देखें