May 11, 2023
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है लेकिन स्मिता सभरवाल ने ने महज 23 साल की उम्र में ही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर ली थी।
Credit: Twitter
स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। साल 2000 में वह अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाली सबसे कम उम्र की कैंडिडेट रहीं।
Credit: Twitter
स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं और दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया लेवल पर 4th रैंक हासिल की थी।
Credit: Twitter
यूपीएससी टॉपर होने के साथ-साथ स्मिता सभरवाल बोर्ड परीक्षा की टॉपर भी रह चुकी हैं। उन्होंने सेंट एन्स, मेरेडपल्ली, हैदराबाद में कक्षा 9वीं से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है और 12वीं की icse board परीक्षा में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की थी।
Credit: Twitter
आईएएस स्मिता कहती हैं कि वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए रोजाना 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी।
Credit: Twitter
उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी कर्नल प्रणब दास हैं. उनकी मां का नाम पुरबी दास है। पिता की आर्मी जॉब होने की वजह से स्मिता अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी हैं।
Credit: Twitter
स्मिता को तेलंगाना कैडर मिला। नियुक्ति के बाद वे चित्तूर में सब-कलेक्टर, कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर रही हैं।
Credit: Twitter
स्मिता सभरवाल की गिनती तेलंगाना ही नहीं , बल्कि देश के तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है।
Credit: Twitter
इंस्टाग्राम पर स्मिता सभरवाल को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं। तैयारी करने वाले तमाम युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स