10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 93%, UPSC में 5वीं रैंक, जानें कौन है ये पढ़ाकू लड़की

Kuldeep Raghav

May 15, 2024

सृष्टि जयंत देशमुख

28 मार्च 1996 को भोपाल में जन्मी एक साधारण सी लड़की अब आईएएस अफसर बन चुकी है। इनका नाम है सृष्टि जयंत देशमुख।

Credit: Instagram

2018 में बनीं आईएएस

सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर इतिहास रचा था।

Credit: Instagram

बिना कोचिंग टॉपर

पिता इंजीनियर

सृष्टि जयंत देशमुख के पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Credit: Instagram

शुरू से रहीं पढ़ाकू

सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 93 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

इंजीनियरिंग के बाद UPSC

इसके बाद सृष्टि ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी!

Credit: Instagram

बनीं फीमेल टॉपर

2018 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी। वह अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं।

Credit: Instagram

सृष्टि के मार्क्स

सृष्टि ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे। उनके टोटल मार्क्स 1068 थे।

Credit: Instagram

आईएएस हैं पति

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है।

Credit: Instagram

प्रशिक्षण के दौरान मुलाकात

इन दोनों की मुलाकात सिविल सर्विस ट्रेनिंग अकादमी LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां और कब हुआ था माचिस का आविष्कार, एक दुर्घटना में हुई थी खोज

ऐसी और स्टोरीज देखें