पिता बेचते थे चाय, बेटा 24 साल में बना IAS, बिना कोचिंग पहली बार में UPSC क्रैक

कुलदीप राघव

Nov 30, 2023

कठिन परीक्षा है यूपीएससी

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करना सबके बस की बात नहीं है। इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है।

Credit: Instagram

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

कई प्रयास में नहीं मिलती सफलता

कई लोग सारा जीवन इस परीक्षा की तैयारी में लगा देते हैं लेकिन वह आईएएस नहीं बन पाते हैं।

Credit: Instagram

संघर्ष की कहानी

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जिंदगी के हर पड़ाव में कठिन संघर्ष किया और पहली बार में आईएएस बने।

Credit: Instagram

आईएएस देशल दान की कहानी

हम बात कर रहे हैं आईएएस देशल दान की। वह राजस्थान के जैसलमेर जिले के सुमालियाई गांव के रहने वाले हैं।

Credit: Instagram

कमजोर परिवार में जन्म

उनके परिवार में माता- पिता और 7 भाई बहन हैं। भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर हैं। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था।

Credit: Instagram

पिता बेचते थे चाय

उनके पिता चाय बेचकर परिवार की जीविका चलाते थे। खराब आर्थित स्थिति के कारण उनके सभी भाई-बहन पढ़ भी नहीं पाए। देशल और उनका बड़े भाई पढ़ाई में तेज था। देशल के भाई का नेवी में चयन हो गया और एक पनडुब्बी के हादसे में उनके बड़े भाई शहीद हो गए।

Credit: Instagram

पहले प्रयास में 82वीं रैंक

देशल ने 12वीं कक्षा के बाद जेईई एग्जाम क्लियर कर लिया और आईआईआईटी जबलपुर में दाखिला पाया। इसके बाद उन्होंने कोचिंग की और साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 82वीं हासिल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कैसे पढ़ाया जाता है Bio, जानकर चकरा जाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें