पिता जिले के सीओ और बेटी बनी कलेक्टर, जानें कौन हैं UPSC टॉपर स्मृति मिश्रा

कुलदीप राघव

Jul 25, 2023

यूपीएसी 2022 में बनाई जगह

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुछ समय पहले ही सिविल सेवा 2022 का रिजल्ट जारी किया जिसमें इशिता किशोर ने टॉप किया।

Credit: Instagram

Latest Government Jobs

स्मृति को मिली चौथी रैंक

सिविल सेवा 2022 में चौथी रैंक लाकर स्मृति मिश्रा ने इतिहास रच दिया है।

Credit: Instagram

आगरा से की 12वीं

स्मृति ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद मिरिंडा हाउस कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की।

Credit: Instagram

लॉ की पढ़ाई

जिस वक्त यूपीएएसी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट आया, वह डीयू से ही लॉ की पढ़ाई कर रही थीं।

Credit: Instagram

पिता हैं सीओ

आईएएस बनने वाली स्मृति मिश्रा के पिता यूपी पुलिस में सीओ/डीएसपी हैं। पिता को बेटी के आईएएस बनने की खबर ड्यूटी पर मिली। स्मृति की मां अनीता मिश्रा गृहणी हैं।

Credit: Instagram

ऐसे की तैयारी

स्मृति मिश्रा कहती है, 'मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मुझे आठ घंटे पढ़ना है या 10 घंटे। मैं हमेशा टॉपिक तय करती थी। उसी के हिसाब से आगे पढ़ाई करती थी।'

Credit: Instagram

सोशल मीडिया से दूरी

स्मृति आगे कहती हैं, 'पढ़ाई पर फोकस करने के लिए मैंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। केवल व्हाट्सएप के जरिए ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ी रहती थी।'

Credit: Instagram

करना चाहती हैं लोगों की मदद

स्मृति कहती हैं उनके पिता लोगों की खूब मदद करते हैं। मैं भी उनकी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहती थी।

Credit: Instagram

इस वजह से चुना आईएएस

वह कहती हैं कि मैं महिलाओं को उनका हक दिलाना चाहती थी। इसलिए मैंने शुरू में ही तय कर लिया था कि मुझे आईएएस अफसर बनना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​वायरल हुई IAS इशिता किशोर की मार्कशीट, जानें इंटरव्यू में कितने थे अंक​

ऐसी और स्टोरीज देखें