पिता वकील और मां टीचर, UPSC के पहले प्रयास में 50वीं रैंक लाकर बेटी बनी IAS

कुलदीप राघव

Aug 16, 2023

सुरभि गौतम की कहानी

देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के संघर्ष की कहानियां अनेकों हैं। इन्हीं में से एक कहानी है सुरभि गौतम की।

Credit: Instagram

अटलजी के विचार

यूपीएससी में पाई 50वीं रैंक

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 50वीं रैंक लाकर इतिहास रचने वाली IAS सुरभि गौतम का सफर आसान नहीं रहा।

Credit: Instagram

अंग्रेजी थी कमजोर

हिंदी मीडियम की स्टूडेंट सुरभि अंग्रेजी में थीं कमजोर, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अंग्रेजी भाषा से परेशान होकर सुरभि ने अपनी अंग्रेजी सुधारने के लिए खुद से अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया।

Credit: Instagram

आईईएस परीक्षा में फर्स्ट रैंक

वर्ष 2013 में, सुरभि ने आईईएस परीक्षा पास की और ऑल इंडिया फर्स्‍ट रैंक हासिल की। लेकिन सुरभि का लक्ष्‍य आईएएस बनने का था।

Credit: Instagram

इंजीनियरिंग में टॉपर

सुरभि ने भोपाल से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कम्‍युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की। उन्होंने विश्‍वविद्यालय में टॉप की एवं अपने प्रदर्शन के लिए स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

सुरभि गौतम के पिता एक वकील है, जबकि उनकी मां सुशीला गौतम हाई स्कूल के अंतर्गत एक टीचर के रूप में कार्य करती है।

Credit: Instagram

गुजरात कैडर की आईएएस

सुरभि गौतम आईएएस की पोस्टिंग गुजरात के अहमदाबाद के वीरमगाम जिले में वर्तमान पदस्थापना में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत है।

Credit: Instagram

पास किए इतने सरकारी एग्जाम

सुरभि ने BARC, ISRO, GTE, SAIL, MPPSC, SSC, FCI और दिल्‍ली पुलिस की परीक्षाओं में भाग लिया और उन सभी को क्रैक किया।

Credit: Instagram

टीसीएस में लगी नौकरी

कॉलेज में प्‍लेसमेंट के दौरान सुरभि को टीसीएस कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन उन्‍होंने ज्‍वाइन नहीं किया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​शाहरुख खान का पुराना Essay वायरल, इस खास वजह से लिया था DU में एडमिशन​

ऐसी और स्टोरीज देखें