Dec 11, 2024

किसान पिता की बेटी बनी IAS, यूपीएससी में 23वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

Kuldeep Raghav

आईएएस तपस्या परिहार

तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर, 1992 को मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के जोवा गांव में हुआ था।

Credit: Social-Media

किसान की बेटी

एक किसान की बेटी जो कि एक लॉ स्टूडेंट थी, उसके आईएएस अधिकारी बनने का संघर्ष काफी प्रेरक है।

Credit: Social-Media

ऐसा है परिवार

तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार किसान हैं और मां ज्योति परिहार सरपंच हैं।

Credit: Social-Media

एजुकेशन

तपस्या ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज, पुणे से कानून की पढ़ाई की।

Credit: Social-Media

वकालत के बाद यूपीएससी

वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया।

Credit: Social-Media

पहली बार में नहीं मिली सफलता

तपस्या परिहार को यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के पहले प्रयास में प्रीलिम्स में भी सफलता नहीं मिली।

Credit: Social-Media

दूसरे प्रयास की तैयारी

दूसरे प्रयास में तपस्या परिहार ने रिवीजन पर फोकस बढ़ाया और मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) और आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस की।

Credit: Social-Media

2017 में 23वीं रैंक

इसके बाद उन्हें 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल हुई।

Credit: Social-Media

आईएफएस हैं पति

2021 में तपस्या परिहार ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है। तपस्या और गर्वित की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी पीरियड्स लीव, छात्राओं के हित में बड़ा फैसला