Jul 30, 2023

​डीयू के इस कॉलेज से पढ़ी हैं Tina Dabi, जानें कितनी है फीस व कैसे मिलेगा एडमिशन ​

अंकिता पांडे

​​​अलग पहचान​

​IAS टीना डाबी ने लाखों लोगो में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी टॉपर​

​साल 2015 में टीना डाबी ने UPSC Civil Services Exam में टॉप किया था।​

Credit: Instagram

​टीना डाबी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Instagram

Best Girls College

​​लेडी श्रीराम कॉलेज​

​लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (LSR) की स्थापना साल 1965 में हुई थी।​

Credit: iStock

​​​NIRF Ranking 2023​

​एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे कॉलेज कैटेगरी में 9वां स्थान दिया गया है।​

Credit: iStock

​​LSR की फीस​

​LSR में औसतन 45 हजार रुपए से 1.63 लाख रुपए तक की फीस में आप यूजी, पीजी या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।​

Credit: iStock

​​12वीं पास होना जरूरी​

​एडमिशन की बात करें तो इस कॉलेज में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।​

Credit: iStock

​​​सीयूईटी के जरिए मिलेगा एडमिशन​

​डीयू के इस कॉलेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। ​

Credit: iStock

​​ऐसे मिलेगा कॉलेज​

​सीयूईटी स्कोर के हिसाब से ही स्टूडेंट्स कॉलेज आवंटित किया जाता है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ब्यूटी विद ब्रेन है ये IPS अधिकारी, बिना कोचिंग ऐसे क्लियर किया UPSC एग्जाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें