IAS टॉपर कनिष्क कटारिया ने UPSC में पाई थी पहली रैंक, जानें कितने आए थे मार्क्स

Mar 14, 2023

कुलदीप राघव

कौन हैं कनिष्क कटारिया

कनिष्क कटारिया ने साल 2018 में न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की थी बल्कि पूरे देश में टॉप भी किया था, उनकी एआईआर रैंक 01 थी।

Credit: Instagram

विदेश की नौकरी छोड़कर आए

विदेश में अपनी लगी-लगायी हाई-पेड जॉब छोड़कर कनिष्क भारत आए थे और UPSC परीक्षा की तैयारी की।

Credit: Instagram

पिता भी हैं आईएएस

कनिष्क के पिता संवर लाल वर्मा भी एक आईएएस ऑफिसर हैं और उनके ताऊ के सी वर्मा भी। पिता चाहते थे बेटा आईएएस बने पर कनिष्क ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Credit: Instagram

कोटा से ली शिक्षा

कनिष्क ने कोटा के सेंट पॉल्स स्कूल से 12वीं की। कोचिंग करके उन्होंने जेईई दिया और पहली ही बार में 44वीं रैंक के साथ सेलेक्ट हो गए।

Credit: Instagram

यहां लगी नौकरी

उन्होंने आईईटी बॉम्बे चुना और वहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। आईआईटी के बाद वे प्लेसमेंट के द्वारा साउथ कोरिया की एक कंपनी में बहुत अच्छे पैकेज पर सेलेक्ट हो गए।

Credit: Instagram

मैथ्स में 100 नंबर

कनिष्क मैथ्स में काफी होशियार हैं ।उनके मैथ्स में दसवीं और बारहवीं दोनों में 100 अंक आये ।

Credit: Instagram

​पढ़ाई की रणनीति

कनिष्क ने दिन-रात मेहनत की। आम दिनों में कम से कम आठ घंटे और परीक्षा के पहले 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई की।

Credit: Instagram

ऐसी थी मार्कशीट

यूपीएससी की परीक्षा में कनिष्क कटारिया को 55.35 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए थे। नंबर की बात करें तो 2025 में से 1121 नंबर मिले थे।

Credit: Instagram

गर्लफ्रेंड को दिया था श्रेय

कनिष्क ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन के साथ-साथ अपनी जापान में रहने वाली गर्लफ्रेंड सोनल (Kanishka Kataria's Girlfriend) को दिया था तो लोग चौंक गए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sorry Meaning: माफी मांगना नहीं होता है सॉरी का मतलब, जानें इसका सही अर्थ

ऐसी और स्टोरीज देखें