Tricky Quiz एक बकरी के तीन पैर है तो 11 बकरी के कितने होंगे?

Neelaksh Singh

Jan 9, 2025

तेज दिमाग वाला ही दे पाएगा जवाब

अगर कुछ हटकर पढ़ना चाहते हैं तो बताइये एक बकरी के तीन पर है तो 11 बकरी के कितने पैर होंगे?

Credit: canva-and-meta-ai

दिमाग वालों के लिए सवाल

आपमे से ज्यादातर लोगों को लगेगा कि एक बकरी के यदि 3 पैर हैं तो 11 बकरी के 11x3 यानी 33 पैर होंगे।

Credit: canva-and-meta-ai

जवाब नहीं है 33

इसीलिए सबसे पहले हमने बताया कि इस सवाल का जवाब 33 नहीं होगा, दिमाग लगाने की पूरी कोशिश करें।

Credit: canva-and-meta-ai

सोच कर दें आंसर

ट्रिकी सवालों की खासियत होती है कि एक बार पढ़ने पर जो आंसर लगता है, वो होता नहीं है।

Credit: canva-and-meta-ai

ट्रिकी सवाल

इनमें सवालों को अच्छे से सोचने की जरूरत होती है, इन्हें यूं ही ट्रिकी सवाल नहीं कहा जाता है।

Credit: canva-and-meta-ai

इंटरव्यू का सवाल

हम आपको लॉजिक के साथ आंसर देंगे, लेकिन पहले आप सोचिए कि यदि आपसे इंटरव्यू में ये पूछ​ लिया गया होता तो आप कैसे आंसर करते?

Credit: canva-and-meta-ai

इंटरव्यू में कैसे दें जवाब

इंटरव्यू में अक्सर जवाब से ज्यादा आपकी बुद्धि को परखा जाता है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि आप नियुक्ति के बाद कितनी जिम्मेदारी से अपनी पोस्ट को संभालेंगे।

Credit: canva-and-meta-ai

आंसर

अगर इस तरह का सवाल आपसे पूछ लिया जाए, तो तुरंत कहिए 43, चलिए लॉजिक समझिए।

Credit: canva-and-meta-ai

लॉजिक

एक बकरी के चार पैर होते हैं, सवाल में केवल एक बकरी के 3 पैर होने की बात कही गई है ना कि सारी बकरियों की, ऐसे में माना जाता है कि बाकी बकरिेयों के 4 पैर हैं, सिर्फ एक के तीन पैर हैं।

Credit: canva-and-meta-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद से नहीं दिखता Wall of China, चेक करें हैरतअंगेज फैक्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें