Nov 10, 2024

अगर आज मंगलवार है तो 18 दिन बाद कौन सा दिन होगा? 99% लोगों को नहीं होगा पता

Ankita Pandey

एग्जाम का सवाल

दिन और समय से जुड़े सवाल रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं।

Credit: Canva

बेहद रोचक सवाल

ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं। देखना होगा कि आप सही जवाब बता पाते हैं या नहीं।

Credit: Canva

आज का सवाल

आज का सवाल है कि अगर आज मंगलवार है तो 18 दिन बाद कौन सा दिन होगा?

Credit: Canva

क्या होगा जवाब

अगर नहीं पता तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम इसका सही जवाब बताने जा रहे हैं।

Credit: Canva

सप्ताह में सात दिन

ये तो आपको पता ही होगा कि एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं। ऐसे में हम सबसे पहले 18 को 7 से डिवाइड करेंगे।

Credit: Canva

जोड़ दें इतने दिन

अब डिवाइड करने पर हमें 4 शेषफल मिलेगा तो हम मंगलवार में 4 दिन और जोड़ देंगे।

Credit: Canva

ये होगा जवाब

ऐसे में यदि आज मंगलवार है तो 18 दिन बाद शनिवार का दिन होगा।

Credit: Canva

इस बात का रखें ध्यान

वहीं, इस तरह के सवाल में अगर शेषफल नहीं बचता है तो जवाब में वही दिन आएगा।

Credit: Canva

मिल जाएगा जवाब

जबकि, शेषफल बचने पर आज ही के दिन में उतने ही दिन और जोड़ देने पर जवाब आ जाएगा।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कनाडा में कितनी होती है टीचर की सैलरी, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें