Nov 10, 2024
दिन और समय से जुड़े सवाल रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं।
Credit: Canva
ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं। देखना होगा कि आप सही जवाब बता पाते हैं या नहीं।
आज का सवाल है कि अगर आज मंगलवार है तो 18 दिन बाद कौन सा दिन होगा?
अगर नहीं पता तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम इसका सही जवाब बताने जा रहे हैं।
ये तो आपको पता ही होगा कि एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं। ऐसे में हम सबसे पहले 18 को 7 से डिवाइड करेंगे।
अब डिवाइड करने पर हमें 4 शेषफल मिलेगा तो हम मंगलवार में 4 दिन और जोड़ देंगे।
ऐसे में यदि आज मंगलवार है तो 18 दिन बाद शनिवार का दिन होगा।
वहीं, इस तरह के सवाल में अगर शेषफल नहीं बचता है तो जवाब में वही दिन आएगा।
जबकि, शेषफल बचने पर आज ही के दिन में उतने ही दिन और जोड़ देने पर जवाब आ जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स