​अब मेडिकल में भी AI का जलवा, IIIT ने लॉन्च किया विशेष प्रोग्राम​

Neelaksh Singh

Sep 17, 2024

ऑनलाइन चलेगा कोर्स

यह प्रोग्राम भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) और IHub-Data के सहयोग से चलेगा।

Credit: canva

12 सप्ताह की अवधि

चिकित्सा पेशेवरों के लिए यह AI कोर्स 12-सप्ताह के लिए ऑनलाइन चलेगा।

Credit: canva

ओरिएन्टेशन कोर्स

यह एक अभिविन्यास पाठ्यक्रम (Orientation Course) होगा।

Credit: canva

क्या होगा फायदा

यह प्रोग्राम चिकित्सा पेशेवरों को क्लिनिकल ​​​​सेटिंग्स में AI तकनीकों को समझने, उनका मूल्यांकन करने और उन्हें अप्लाई करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस होगा।

Credit: canva

कैसे होगी मदद

इस कोर्स की मदद से रोगी की देखभाल और परिचालन दक्षता (improving patient care and operational efficiency) में सुधार होगा।

Credit: canva

क्या क्या सीखने को मिलेगा

इसमें AI की बेसित बातें, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और स्क्रीनिंग, रोग का निदान और रोगी प्रबंधन से जुड़े नैदानिक ​​​​अनुप्रयोगों पर केस स्टडीज को कवर करने वाले सिद्धांत और ट्यूटोरियल दोनों शामिल हैं।

Credit: canva

AI टूल से यह होगा फायदा

प्रतिभागी AI tools और techniques के उपयोग में नैतिक (ethical) और शासन (governance) के मुद्दों का भी पता लगाएंगे।

Credit: canva

कौन सिखाएगा

देश भर के 24 राज्यों और 56 शहरों में फैले 41 विशेषज्ञताओं में स्नातकोत्तर डिग्री वाले प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ संकाय/शोध सदस्य सहित लगभग 200 चिकित्सा पेशेवर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

Credit: canva

NAMS के संकाय सलाहकार भी होंगे शामिल

IIITH और NAMS के प्रख्यात संकाय सलाहकार इस पाठ्यक्रम को संचालित करने में शामिल हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यह हिंदू महाराजा न होता तो कबका खत्म हो गया था मुगल वंश

ऐसी और स्टोरीज देखें