IIT बाबा अभय सिंह की JEE रैंक कितनी थी, जानें किस ब्रांच से किया बीटेक

Kuldeep Raghav

Jan 17, 2025

वायरल हो रहे आईआईटी बाबा

महाकुंभ में इन दिनों आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है। उनका नाम अभय सिंह है।

Credit: Instagram

झज्जर के रहने वाले

अभय सिंंह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं।

Credit: Instagram

आईआईटी मुंबई के स्टूडेंट

उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।

Credit: Instagram

कैंपस प्लेसमेंट मिला

अभय सिंह ने बताया कि बॉम्बे IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कैंपेस इंटरव्यू में बैठे थे। इसमें उनका सिलेक्शन हो गया था।

Credit: Instagram

कनाडा में नौकरी

अभय सिंह ने कनाडा जाकर अच्छे पैकेज वाली नौकरी भी की।

Credit: Instagram

पिता हैं वकील

अभय के पिताजी वकील हैं और काफी संपन्न परिवार। वे अपने मां-बाप के इकलौते बेटे हैं।

Credit: Instagram

कितनी थी जेईई रैंक

बहुत से छात्र जानना चाहते हैं कि अभय सिंह की JEE में कितनी रैंक आई थी।

Credit: Instagram

रिपोर्ट्स का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने साल 2008 में एयर 731 हासिल किया था।

Credit: Instagram

रैंक का दावा नहीं

हालांकि उनकी जेईई रैंक की टाइम्स नाउ हिंदी दावा नहीं करता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​घोल कर पी जाएं डॉ. भीमराव अंबेडकर के ये कोट्स, सफलता चूमेगी छात्रों के कदम​

ऐसी और स्टोरीज देखें