Space से दिखे थे कुंभ मेले के तीर्थयात्री, चेक करें फैक्ट

Neelaksh Singh

Jan 13, 2025

किस साल कुंभ मेले के तीर्थयात्रियों की उपस्थिति अंतरिक्ष से देखी गई थी?

ये तो आप जानते होंगे कि पूरे 12 वर्षों के बाद महाकुंभ मेला का आयोजन किया जाता है, इसे सबसे बड़ा और प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है।

Credit: TNN

किस कुंभ में बना था रिकॉर्ड

इस मेले में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, और स्नान करते हैं। अब इतनी बड़ी संख्या में कहीं आदमी इकट्ठा होंगे तो कुछ तो नया होगा। चलिए जानते हैं...

Credit: TNN

2011 कुंभ मेला

2011 में जब कुंभ मेला लगा था, तो लोगों की उपस्थिति इतनी ज्यादा थी, कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता था।

Credit: TNN

75 मिलियन से ज्यादा तीर्थयात्री हुए थे शामिल

हैरान कर देने वाला दृश्य अंतरिक्ष से साफ दिखाई दे रहा था, इसमें 75 मिलियन से ज्यादा तीर्थयात्री शामिल हुए थे।

Credit: TNN

403 मील ऊपर से ली गई थी तस्वीर

स्पेस इमेजिंग के IKONOS उपग्रह ने पृथ्वी से 403 मील ऊपर से कुंभ मेले की तस्वीर ली थी।

Credit: TNN

उपग्रह से ली गई तस्वीर

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह तस्वीर उपग्रह से ली गई पहली हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर थी।

Credit: TNN

कुंभ मेले का आयोजन

बता दें, कुंभ मेले का आयोजन देश के केवल चार जगहों पर किया जाता है, नासिक, हरिद्वार, प्रयागराज और उज्जैन

Credit: TNN

महाकुंभ मेले का आयोजन

महाकुंभ मेले का आयोतजन हर बारह साल में एक बार होता है, और यह सभी कुंभ मेलों में सबसे पवित्र है। यह मुख्य रूप से प्रयागराज में मनाया जाता है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती हैं।

Credit: TNN

अर्ध कुंभ मेले का आयोजन

बता दें, कुंभ और महाकुंभ की तरह अर्ध कुंभ भी होता है, जो कि 6 साल पर एक बार लगता है। अर्ध कुंभ केवल प्रयागराज और हरिद्वार में लगता है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है, जानें क्या है वैज्ञानिक कारण​

ऐसी और स्टोरीज देखें