भारत या पाकिस्तान किस देश में सबसे ज्यादा दूध पीते हैं लोग, जवाब चौंकाने वाला

Aditya Singh

Dec 26, 2024

सबसे ज्यादा दूध की खपत

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स डेटा के मुताबिक फिनलैंड में प्रति व्यक्ति सालाना दूध की खपत 430 कि.ग्रा है।

Credit: istock

दूसरे नंबर पर ये देश

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा दूध की खपत मोंटेनेग्रो में 349 कि.ग्राम होती है।

Credit: istock

भारत या पाकिस्तान किस देश में सबसे ज्यादा दूध पीते हैं लोग

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान किस देश में लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं।

Credit: istock

आप भी नहीं जानते

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत या पाकिस्तान किस देश में लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं तो यहां जान लीजिए।

Credit: istock

जवाब चौंकाने वाला

पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति दूध पीने वालों का आंकड़ा जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

Credit: istock

पाकिस्तान इस नंबर पर

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की मानें तो दूध की खपत के मामले में पाकिस्तान 39वें नंबर पर है।

Credit: istock

यहां दूध की खपत

यहां प्रति व्यक्ति दूध की खपत करीब सालाना 183 लीटर है।

Credit: istock

भारत इस नंबर पर

वहीं इस लिस्ट में भारत 99वें नंबर पर है।

Credit: istock

इतने लीटर दूध पीते हैं लोग

यहां प्रति व्यक्ति दूध की खपत 84.5 लीटर है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मैजिकल ट्रिक से याद करें खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदियों का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें