Dec 26, 2024
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स डेटा के मुताबिक फिनलैंड में प्रति व्यक्ति सालाना दूध की खपत 430 कि.ग्रा है।
Credit: istock
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा दूध की खपत मोंटेनेग्रो में 349 कि.ग्राम होती है।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान किस देश में लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं।
Credit: istock
अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत या पाकिस्तान किस देश में लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं तो यहां जान लीजिए।
Credit: istock
पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति दूध पीने वालों का आंकड़ा जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
Credit: istock
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की मानें तो दूध की खपत के मामले में पाकिस्तान 39वें नंबर पर है।
Credit: istock
यहां प्रति व्यक्ति दूध की खपत करीब सालाना 183 लीटर है।
Credit: istock
वहीं इस लिस्ट में भारत 99वें नंबर पर है।
Credit: istock
यहां प्रति व्यक्ति दूध की खपत 84.5 लीटर है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स