Air Force में सबसे बड़ा पद कौन सा है, जानें ऊपर से नीचे तक कैसी होती है रैंक

कुलदीप राघव

Sep 14, 2023

Air Force में सबसे बड़ा पद

भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते हैं तो जान लें कि Air Force में सबसे बड़ा पद कौन सा है। जानें ऊपर से नीचे तक कैसी होती है रैंक।

Credit: Instagram

Latest Govt. Jobs 2023

मार्शल ऑफ द एयरफोर्स

मार्शल ऑफ द एयरफोर्स इंडियन एयरफोर्स की हाइएस्ट रैंक है। इभी तक केवल अर्जन सिंह एकमात्र मार्शल ऑफ द एयरफोर्स रहे हैं।

Credit: Instagram

एयर चीफ मार्शल

यह इंडियन एयरफोर्स की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है। यह फोर स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

एयर मार्शल

यह वायुसेना में तीसरी रैंक होती है। इस पर काफी सीनियर अधिकारी काबिज होते हैं।

Credit: Instagram

एयर वाइस मार्शल

एयर मार्शल के बाद जो पद आता है, वो है एयर वाइस मार्शल। यह टू स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

एयर कमोडोर

यह स्टार कैटेगरी की सबसे जूनियर रैंक है। यह एक सिंगल स्टार रैंक होती है।

Credit: Instagram

ग्रुप कैप्टन

ग्रुप कैप्टन सीनियर कमीशन्ड रैंक होती है। यह पद आर्मी के कर्नल के बराबर होता है।

Credit: Instagram

विंग कमांडर

ग्रुप कैप्टन के बाद दूसरे नंबर की रैंक विंग कमांडर की होती है। यह भी कमीशन्ड पद है।

Credit: Instagram

स्क्वॉड्रन लीडर

विंग कमांडर के बाद भारतीय वायुसेना में आते हैं स्क्वॉड्रन लीडर।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की पहली महिला इंजीनियर कौन थीं, IIT को टक्कर देने वाले कॉलेज से की पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें