Sep 14, 2023
भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते हैं तो जान लें कि Air Force में सबसे बड़ा पद कौन सा है। जानें ऊपर से नीचे तक कैसी होती है रैंक।
Credit: Instagram
मार्शल ऑफ द एयरफोर्स इंडियन एयरफोर्स की हाइएस्ट रैंक है। इभी तक केवल अर्जन सिंह एकमात्र मार्शल ऑफ द एयरफोर्स रहे हैं।
Credit: Instagram
यह इंडियन एयरफोर्स की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है। यह फोर स्टार रैंक होती है।
Credit: Instagram
यह वायुसेना में तीसरी रैंक होती है। इस पर काफी सीनियर अधिकारी काबिज होते हैं।
Credit: Instagram
एयर मार्शल के बाद जो पद आता है, वो है एयर वाइस मार्शल। यह टू स्टार रैंक होती है।
Credit: Instagram
यह स्टार कैटेगरी की सबसे जूनियर रैंक है। यह एक सिंगल स्टार रैंक होती है।
Credit: Instagram
ग्रुप कैप्टन सीनियर कमीशन्ड रैंक होती है। यह पद आर्मी के कर्नल के बराबर होता है।
Credit: Instagram
ग्रुप कैप्टन के बाद दूसरे नंबर की रैंक विंग कमांडर की होती है। यह भी कमीशन्ड पद है।
Credit: Instagram
विंग कमांडर के बाद भारतीय वायुसेना में आते हैं स्क्वॉड्रन लीडर।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स