राम नगरी के Rishi Singh ने जीता इंडियन आइडल, पढ़ाई में भी हैं टॉपर

Apr 03, 2023

राम नगरी के Rishi Singh ने जीता इंडियन आइडल, पढ़ाई में भी हैं टॉपर

Aditya Singh
ऋषि सिंह

​ऋषि सिंह​

अयोध्या के ऋषि सिंह ने पॉपुलर टीवी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन में अपना परचम बुलंद कर दिया है।

Credit: Istock

चमचमाती ट्रॉफी किया अपने नाम

​चमचमाती ट्रॉफी किया अपने नाम​

ऋषि सिंह ने कोलकाता की देबोस्मिया रॉय को हराकर यह इंडियन आइडल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

Credit: Istock

इन कंटेस्टेंट को हराकर जीता खिताब

​इन कंटेस्टेंट को हराकर जीता खिताब​

बता दें ऋषि ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग और बंगाल से ताल्लुक रखने वाली बिदीप्ता चक्रवर्ती को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है।

Credit: Istock

​विराट कोहली भी हैं फैन​

ऋषि की पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि विराट कोहली भी इनकी आवाज के दीवाने हैं।

Credit: Istock

You may also like

​IPS ईशा पंत की कहानी, जिन पर बनी प्रियं...
UP Board Result 2023: कब आएगा 10वीं व 12...

​अयोध्या से रखते हैं ताल्लुक​

आपको बता दें ऋषि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नदृगरी अयोध्या से ताल्लुक रखते हैं।

Credit: Istock

​माता पिता ने लिया था गोद​

शो के दैरान ऋषि ने बताया था कि, उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था।

Credit: Istock

​पढ़ाई में भी अव्वल​

ऋषि के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो वह देहरादून के हिमगिरी यूनिवर्सटी के छात्र हैं।

Credit: Istock

​इस स्कूल से पास हैं ऋषि​

साथ ही ऋषि ने Cambrian School Faizabad से 10वीं और 12 किया है।

Credit: Istock

​सिंगिंग के साथ लिखने पढ़ने के शौकीन​

ऋषि ने शो के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही लिखने, पढ़ने व सिंगिंग के शौकीन रहे हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IPS ईशा पंत की कहानी, जिन पर बनी प्रियंका चोपड़ा की जय गंगाजल फिल्म

ऐसी और स्टोरीज देखें