Apr 03, 2023
अयोध्या के ऋषि सिंह ने पॉपुलर टीवी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन में अपना परचम बुलंद कर दिया है।
Credit: Istock
ऋषि सिंह ने कोलकाता की देबोस्मिया रॉय को हराकर यह इंडियन आइडल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।
Credit: Istock
बता दें ऋषि ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग और बंगाल से ताल्लुक रखने वाली बिदीप्ता चक्रवर्ती को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है।
Credit: Istock
ऋषि की पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि विराट कोहली भी इनकी आवाज के दीवाने हैं।
Credit: Istock
आपको बता दें ऋषि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नदृगरी अयोध्या से ताल्लुक रखते हैं।
Credit: Istock
शो के दैरान ऋषि ने बताया था कि, उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था।
Credit: Istock
ऋषि के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो वह देहरादून के हिमगिरी यूनिवर्सटी के छात्र हैं।
Credit: Istock
साथ ही ऋषि ने Cambrian School Faizabad से 10वीं और 12 किया है।
Credit: Istock
ऋषि ने शो के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही लिखने, पढ़ने व सिंगिंग के शौकीन रहे हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स