Dec 13, 2024
विश्व शतरंज चैंपियन 2024 का आयोजन सिंगापुर में किया गया, जहां D Gukesh vs Ding Liren के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
Credit: TNN
D Gukesh का पूरा नाम Gukesh Dommaraju है।
Credit: TNN
डी गुकेश मात्र 18 साल के साल हैं, आज तक इतनी कम उम्र में कोई भी इस उपलब्धि को नहीं पा सका है।
Credit: TNN
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वेलाम्मल विद्यालय, चेन्नई से पढ़ें हैं, बीते दिन स्कूल परिसर में जश्न का माहौल था।
Credit: TNN
डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया।
Credit: TNN
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी, कहा "ऐतिहासिक और अनुकरणीय!''
Credit: TNN
बता दें, D Gukesh विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय इससे पहले विश्वनाथन आनंद भी ये उपाधि पा चुके हैं।
Credit: TNN
गुकेश ने यह खिताब पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के एक दशक से भी कम समय बाद जीता है।
Credit: TNN
गुकेश ने कहा, "जब से मैंने शतरंज खेलना शुरू किया है, तब से मैं पिछले 10-12 सालों से इसका सपना देख रहा हूं"।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स