कहां से पढ़े हैं D Gukesh, सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन रचा इतिहास

Neelaksh Singh

Dec 13, 2024

कहां हुआ था आयोजन

विश्व शतरंज चैंपियन 2024 का आयोजन सिंगापुर में किया गया, जहां D Gukesh vs Ding Liren के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।

Credit: TNN

IAS बनने की जिद

D Gukesh Full Name

D Gukesh का पूरा नाम Gukesh Dommaraju है।

Credit: TNN

गोद में बच्चा लेकर की पढ़ाई...

D Gukesh Age

डी गुकेश मात्र 18 साल के साल हैं, आज तक इतनी कम उम्र में कोई भी इस उपलब्धि को नहीं पा सका है।

Credit: TNN

D Gukesh Education

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वेलाम्मल विद्यालय, चेन्नई से पढ़ें हैं, बीते दिन स्कूल परिसर में जश्न का माहौल था।

Credit: TNN

Gukesh vs Ding

डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया।

Credit: TNN

प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी, कहा "ऐतिहासिक और अनुकरणीय!''

Credit: TNN

विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय

बता दें, D Gukesh विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय इससे पहले विश्वनाथन आनंद भी ये उपाधि पा चुके हैं।

Credit: TNN

पांच बार के चैंपियन रह चुके हैं चविश्वनाथन आनंद

गुकेश ने यह खिताब पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के एक दशक से भी कम समय बाद जीता है।

Credit: TNN

10-12 सालों से रहा है सपना

गुकेश ने कहा, "जब से मैंने शतरंज खेलना शुरू किया है, तब से मैं पिछले 10-12 सालों से इसका सपना देख रहा हूं"।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य या चंद्रमा, पृथ्वी के ज्यादा करीब कौन है?

ऐसी और स्टोरीज देखें