इस मुगल शासक की अंग्रेजों ने ली जान, डेढ़ सौ साल बाद मिली कब्र

Neelaksh Singh

Sep 18, 2024

पहला और अंतिम मुगल शासक

भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, जो 1526 में भारत आया, जबकि भारत में अंतिम मुगल राजा बहादुर शाह जफर (ii) था।

Credit: canva-and-TNN

1857 की क्रांति

1857 क्रांति के दौरान जब देशवासियों ने मुगल बादशाह से मदद मांगी, तो उसने मना नहीं किया।

Credit: canva-and-TNN

मुगल राजा ने की देश की मदद

बहादुर शाह जफर (ii) ने अंग्रेजों के खिलाफ हिंदुओं और भारतीयों का साथ दिया, जिसके चलते अंग्रेजों ने उसे देश से बाहर जेल में डाल दिया।

Credit: canva-and-TNN

अंग्रेजों ने मारा मुगल बादशाह के सारे बच्चों को

इधर उसके खानदान के सभी बच्चों को मारना शुरू किया, कहते हैं बहादुर शाह जफर (ii) के कुल 49 बच्चे थे।

Credit: canva-and-TNN

मिर्ज़ा अब्दुल्लाह और मिर्ज़ा क्वैश

इनमें से दो भागने (मिर्ज़ा अब्दुल्लाह और मिर्ज़ा क्वैश) में भी कामयाब रहे, लेकिन अंग्रेजों ने उन पर ईनाम रख दिया ताकि चुन चुन कर सभी को खत्म किया जा सके।

Credit: canva-and-TNN

म्यांमार में मरे बहादुर शाह जफर (ii)

बहादुर शाह जफर (ii) को बर्मा देश की जेल में डाला गया, जिसे आज हम म्यांमार नाम से जानते हैं।

Credit: canva-and-TNN

लकवा से मरे बहादुर शाह जफर (ii)

बहादुर शाह जफर (ii) को एक दिन लकवा पड़ा और वो वहीं उसी जेल में 1862 में मर ​गया, अंग्रेज नहीं चाहते थे कि उसकी मौत की खबर फैले।

Credit: canva-and-TNN

जहां कैद थे वहीं कब्र बना दिया

इसलिए अधिकारियों के कहने पर अंग्रेजी सिपाहियों ने बहादुर शाह जफर (ii) को उसी जेल के पीछे गड़वा दिया, और इस बात को सालों साल गुप्त रखा।

Credit: canva-and-TNN

डेढ़ सौ साल बाद मिली कब्र

बहादुर शाह जफर की कब्रगाह साल 1991 में मिली, यानी करीब डेढ़ सौ साल बाद बहादुर शाह जफर (ii) की कब्र मिली, अंग्रेजों ने इसे समतल करा दिया था।

Credit: canva-and-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​फिजिक्स का जनक किसे कहा जाता है? टॉपर्स को भी नहीं पता होगा जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें