IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, जानें कहां से की है पढ़ाई

Neelaksh Singh

Nov 25, 2024

सबसे महंगे प्लेयर

इस बार ऋषभ पंत लखनऊ की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि के एल राहुल दिल्ली से खेलते हुए नजर आएंगे।

Credit: rishabpant-instagram

X क्रिकेटर का बेटा बनी बेटी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों में कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

Credit: rishabpant-instagram

अकलमंदों के लिए सवाल

सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत की

इस दौरान 24 विदेशी खिलाड़ी को खरीदा गया। सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी, जिन्हें 27 करोड़ रुपये मिले।

Credit: rishabpant-instagram

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बन गए।

Credit: rishabpant-instagram

पंजाब किंग्स ने खरीदे सबसे ज्यादा प्लेयर

सबसे ज्यादा प्लेयर्स पंजाब किंग्स ने खरीदे, जिसके लिए 88 करोड़ रुपये खर्च किए।

Credit: rishabpant-instagram

ऋषभ पंत बैट्समैन भी विकेटकीपर भी

बता दें, ऋषभ पंत शानदार बैट्समैन के अलावा एक विकेट कीपर भी हैं। अब वे लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के लिए खेलेंगे।

Credit: rishabpant-instagram

रिकॉर्ड अमाउंट में बिके ऋषभ पंत

चलिए जानते हैं रिकॉर्ड अमाउंट में बिकने वाले ऋषभ पंत ने कहां से की है पढ़ाई लिखाई

Credit: rishabpant-instagram

ऋषभ पंत की स्कूली शिक्षा

ऋषभ पंत ने देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की।

Credit: rishabpant-instagram

ग्रेजुएट हैं ऋषभ पंत

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है।

Credit: rishabpant-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिजिक्स वाला ने बताया दुनिया की 3 सबसे कठिन परीक्षा, आप भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें