Nov 25, 2024
इस बार ऋषभ पंत लखनऊ की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि के एल राहुल दिल्ली से खेलते हुए नजर आएंगे।
Credit: rishabpant-instagram
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों में कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
Credit: rishabpant-instagram
इस दौरान 24 विदेशी खिलाड़ी को खरीदा गया। सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी, जिन्हें 27 करोड़ रुपये मिले।
Credit: rishabpant-instagram
वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बन गए।
Credit: rishabpant-instagram
सबसे ज्यादा प्लेयर्स पंजाब किंग्स ने खरीदे, जिसके लिए 88 करोड़ रुपये खर्च किए।
Credit: rishabpant-instagram
बता दें, ऋषभ पंत शानदार बैट्समैन के अलावा एक विकेट कीपर भी हैं। अब वे लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के लिए खेलेंगे।
Credit: rishabpant-instagram
चलिए जानते हैं रिकॉर्ड अमाउंट में बिकने वाले ऋषभ पंत ने कहां से की है पढ़ाई लिखाई
Credit: rishabpant-instagram
ऋषभ पंत ने देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की।
Credit: rishabpant-instagram
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है।
Credit: rishabpant-instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स