Apr 22, 2024
Credit: canva
IPS मॉक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि बताइये इस कमरे (इंटरव्यू रूम) में फिजिक्स और मैथ्स क्या है?
आंसर जानने से पहले आप पहले इस सवाल का जवाब सोचिए, कि इंटरव्यू रूम में फिजिक्स और मैथ्स का बढ़िया उदाहरण क्या हो सकता है।
यह सवाल आपके ज्ञान के साथ साथ आईक्यू को भी परखता है, आपको तुरंत कमरे में देखना है और जल्द से जल्द आंसर करना होता है।
आईक्यू टेस्ट के लिए आप ज्यादा समय नहीं ले सकते हैं, वरना आपको कमतर समझा जा सकता है।
यह भी बता दें, कि फिजिक्स और मैथ्स का उदाहरण बताने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप साइंस साइड के स्टूडेंट रहे हों।
अगर आप आंसर नहीं सोच पाएं हैं, तो यहां से जवाब देखिए और जानिये कि ऐसे सवालों के लिए हमें कैसे उत्तर देने की जरूरत है।
इस सवाल के जवाब पर उम्मीदवार ने कहा 'कमरे में एसी लगी है, जिसमें तार के जरिये करंट या इलेक्ट्रिसिटी पास होती है'
इस सवाल के जवाब पर उम्मीदवार ने कहा 'कमरे में हम जितने लोग हैं, इनकी गिनती करने पर हमें एक नंबर मिलेगा, जो कि मैथ्स है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स