IPS ने बताया सरकार क्या देती है सुविधा, सुनकर हैरान हो जाएंगे

Neelaksh Singh

Sep 4, 2024

मनोज कुमार शर्मा का सफर

यह मूवी मनोज कुमार शर्मा के छात्र जीवन व संघर्ष पर आधारित थी, जो कि यूपीएससी का यू भी नहीं जानते थे लेकिन आईपीएस तक का सफर पूरा किया।

Credit: TNN

शिक्षक दिवस पर निबंध

एक IPS को क्या मिलती हैं सुविधाएं

मनोज कुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आईपीएस बनने के बाद सरकारी की तरफ क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: TNN

शिक्षक दिवस पर भाषण

कब है जीवन का आनंद

यह वीडियो आसानी से यूट्यूब पर मिल जाएगा, जिसमें IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा बता रहे हैं कि संघर्ष के बाद ही जीवन का आनंद है।

Credit: TNN

गाड़ी

उन्होंने बताया कि एक आईपीएस अफसर को सरकार गाड़ी देती है, जिसका पेट्रोल भी सरकार ही देखती है, साथ में दो ड्राइवर देती है, ताकि एक कहीं जाए, तो दूसरा उपलब्ध रहे।

Credit: TNN

गनर

सरकार दो गनर भी देती है, जिनका काम होता है आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा आपके साथ रहना।

Credit: TNN

बड़ा घर

सरकार IPS को रहने के लिए बड़ा घर देती है, यही नहीं उसमें हर चीज का नौकर भी होता है जैसे कुक, सफाइवाला, गार्डनर इत्यादि।

Credit: TNN

सिक्योरिटी

इसके अलावा 24 घंटे घर के गेट पर गार्ड भी तैनात रहते हैं, ताकि हर समय सिक्योरिटी रहे।

Credit: TNN

हर माह सरकारी खर्चा

अगर सब कुछ जोड़ जाड़ लें, तो अंदाजे से सरकार हर माह एक आईपीएस पर 7 से 8 लाख रुपये खर्च करती है।

Credit: TNN

IPS एक नौकरी नहीं मिशन

अंत में उन्होंने बताया कि कुछ नौकरियां महज एक जॉब नहीं है, बल्कि ​एक तरह से मिशन होता है।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया झारखंड का ये कॉलेज, मिला 82 लाख का पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें