मां शादियों में बेलती थी रोटियां, एक्सीडेंट के बाद भी नहीं मानी हार, बन गए सबसे यंग IPS

Aditya Singh

Jul 8, 2023

​सफीन हसन​

कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। ये पंक्ति आईपीएस सफीन हसन पर सटीक बैठती है।

Credit: twitter

Certificate Courses

कायम की मिसाल

सफीन हसन उन लोगों के लिए मिसाल है, जो मुसीबत के सामने घुटने टेक देते हैं।

Credit: twitter

संघर्षों से भरा रहा बचपन

सफीन का बचपन संघर्ष से भरा रहा है, उनको पढ़ाने के लिए उनकी मां ने शादियों में रोटियां बेलना और पिता ने ठेला लगाना स्वीकार किया।

Credit: twitter

मां शादियों में बनाती थी रोटियां

एक इंटरव्यू के दौरान सफीन यह बताते हुए भावुक हो गए थे कि, नौकरी छूट जाने के बाद उनकी मां शादी पार्टी में रोटियां बनाती थी।

Credit: twitter

पहले अटेम्प्ट में बने आईपीएस

माता पिता के संघर्ष को देखते हुए उन्होंने हार नहीं मानी और पहले ही अटेम्प्ट में देश के सबसे यंग आईपीएस ऑफिसर बन गए।

Credit: twitter

ऐसे जागी आईपीएस बनने की ललक

एक इंटरव्यू के दौरान सफीन ने बताया था कि, प्राइमरी स्कूल में उन्होंने देखा था कि कलेक्टर के आने पर लोगों ने किस प्रकार उनकी इज्जत की थी। इसे देख उन्होंने ठान लिया कि अब उन्हें अफसर ही बनना है।

Credit: twitter

पढ़ने में थे होशियार

बता दें सफीन बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुजरात के प्राइमरी स्कूल से पूरी की।

Credit: twitter

10वीं में 92 प्रतिशत मार्क्स

वहीं 10वीं में उनके कुल 92 प्रतिशत मार्क्स थे। इसके बाद वह साइंस लेना चाहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्होंने आर्ट्स लिया।

Credit: twitter

शुरू की यूपीएससी की तैयारी

इसके बाद से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही अटेम्प्ट में आईपीएस बन परचम बुलंद कर दिया।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट कोहली की 10वीं कि मार्कशीट लीक! मैथ्स में फेल होते-होते बचे थे किंग कोहली

ऐसी और स्टोरीज देखें