Singham जैसा तेज दिमाग है, तो इस इक्वेशन को करें सॉल्व

Neelaksh Singh

Nov 7, 2024

छठे पेज पर है हिंट

आप जल्दी जल्दी स्लाइड बदल कर आंसर देख सकते हैं, लेकिन ये ​तेज दिमाग का परिचय नहीं होगा।

Credit: canva-and-Meta-AI

अकलमंदों के लिए सवाल

जल्दी न बदलें स्लाइड

मजा तो तब है जब आप इस इक्वेशन को ईमानदारी से सॉल्व करने की कोशिश करें, फिर अपने आंसर को यहां दिए गए आंसर से मैच करें।

Credit: canva-and-Meta-AI

टॉप इंजीनियरिंग ब्रांच

आसान है इक्वेशन

ये इक्वेशन बहुत आसान है, बस एक नजर में देखने में लोग भ्रमित हो जाते हैं, इसे तो कोई बच्चा भी सॉल्व कर लेगा।

Credit: canva-and-Meta-AI

फोकस की जरूरत

जरूरी नहीं आप 10 सेकंड के खेल में पडे, फोकस करेंगे तो जरूर एक बार में सही आंसर तक पहुंच सकेंगे।

Credit: canva-and-Meta-AI

हिंट

सवाल में पूछा गया है 30 / Half + 15? यहां लोग Half को लेकर कंफ्यूज हैं और इसे 30 का हाफ समझ लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है।

Credit: canva-and-Meta-AI

क्या है जवाब

इस हिंट के बाद अब तो इस सवाल का जवाब आपके लिए आसान हो गया होगा, क्योंकि सबसे बड़ा भ्रम तो दूर हो गया।

Credit: canva-and-Meta-AI

जवाब

30 / Half + 15 = 75

Credit: canva-and-Meta-AI

कैसे

30 को Half से भाग दिया गया, यहां Half का मतलब .5 से है।

Credit: canva-and-Meta-AI

ऐसे ​आएगा 75

30 / .5 करने पर 60 आता है, और 60 में 15 जोड़ने पर 75 आएगा।

Credit: canva-and-Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस राज्य से निकले सबसे ज्यादा IAS-IPS, कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें