Sep 25, 2024
इंटरनेट पर इस तरह के सवाल अक्सर खूब पसंद किए जाते हैं, लोग जमकर इनका आंसर करते हैं।
Credit: canva-and-meta-AI
अगर आपको भी IQ Test में व्यस्त रहना अच्छा लगता है तो यहां दिमाग लगाएं, वैसे भी यह कठिन नहीं है बस ट्रिकी है।
Credit: canva-and-meta-AI
बता दें, आखिरी पेज पर आंसर मिलेगा लेकिन दिमाग है तो पहले सोचकर जवाब दीजिए, क्योंकि बिना सोचे समझें तो हर कोई आखिरी पेज देख लेगा।
Credit: canva-and-meta-AI
IQ Test हो, पहेली हो या किसी तरह का क्विज, हमेशा इन्हें देखना पढ़ना व समझना चाहिए ताकि पता, क्योंकि माइंडेड लोगों को यह सब करना अच्छा लगता है।
Credit: canva-and-meta-AI
IQ Test जैसे गतिविधियों में शामिल होकर हमारा दिमाग सक्रिय रहता है, और सोचने समझने की क्षमता में भी इजाफा होता है।
Credit: canva-and-meta-AI
अगर आप खुद को माइंडेड समझते हैं, तो बताइये एक मुर्गी है, उसने भारत-चीन बॉर्डर पर अंडा दिया अब वह किसका होगा।
Credit: canva-and-meta-AI
IQ Test पसंद करने वालों को बता दें, हमेशा ऐसे सवालों का आंसर सीधा नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अच्छे से सोच समझकर आंसर करें।
Credit: canva-and-meta-AI
अगर अभी तक जवाब नहीं आया तो एक काम करिये, आसपास किसी से पूछ कर देखिए और जानिये उसे इस सवाल का जवाब पता है या नहीं। वरना अगले पेज पर आंसर देखें
Credit: canva-and-meta-AI
मुर्गी अंडा भारत की सीमा में दें या चीन की, अंडा तो उसी का रहेगा।
Credit: canva-and-meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स