Jan 10, 2025
आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाले जेईई मेन परीक्षा के साल 2025 के एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
आईआईटी में दाखिले की चाहत रखने वाले छात्र पूरी जान से परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
आईआईटी में दाखिले की चाहत रखने वाले युवाओं के मन में आईआईटी की कैंटीन को लेकर कई सवाल रहते हैं।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
छात्र गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि कि क्या आईआईटी की कैंटीन में नॉनवेज खाना मिलता है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
आईआईटी कानपुर की वेबसाइट https://iitk.ac.in पर मेस का पूरा फूड मेन्यू उपलब्ध है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
बता दें कि इस मेन्यू के अनुसार, आईआईटी कानपुर में सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग अलग ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का मेन्यू है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
आईआईटी कानपुर में बुधवार को डिनर के समय चिकन करी या बटर चिकन, शनिवार को मछली और रविवार को मटन करी बनती है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
वहीं ट्रायल के तौर पर लाए गए नए मेन्यू में गुरुवार और रविवार को लंच में भी नॉनवेज फूड शामिल किए गए हैं। साथ ही सोमवार और मंगलवार के डिनर में भी नॉनवेज रखा गया है।
Credit: Pixabay/Istock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स