Jan 8, 2025
Credit: Twitter
इसरो वैज्ञानिक डॉक्टर वी नारायणन नए चीफ होंगे। वी नारायणन अंतरिक्ष विभाग के सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे।
14 जनवरी को वर्तमान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के स्थान पर डॉ वी नारायणन शपथ लेंगे।
डॉ वी नारायणन एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं जिनके पास रॉकेट और अंतरिक्ष यान के क्षेत्र में लगभग 40 साल का अनुभव है।
डॉ वी नारायणन तमिलनाडु के कन्याकुमारी के रहने वाले हैं। उनकी ISRO में एंट्रील साल 1984 में हुई थी।
डॉ वी नारायणन ने Cryogenic Engineering में MTech की डिग्री IIT खड़गपुर से हासिल की है। वो रैंक 1 टॉपर रहे हैं।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में वी नारायणन ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त है।
डॉ वी नारायणन द्वारा एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 50 से ज्यादा रिसर्च पेपर तैयार किए गए हैं।
वी नारायणन ने साउंडिंग रॉकेट्स, पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और सैटेलाइट लॉन्चिंग में काम करने का अनुभव हासिल किया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स