Apr 6, 2024

जया किशोरी कितनी पढ़ी-लिखी हैं, क्वालिफिकेशन जान आप भी रह जाएंगे हैरान

कुलदीप राघव

कौन हैं जया किशोरी

आज के समय में कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता। केवल 27 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया में मशहूर है।

Credit: Instagram

Surya Grahan 2024

कथा वाचक भी हैं

जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक हैं। जया के सोशल मीडिया पर भी करोंड़ों में फॉलोवर्स हैं।

Credit: Instagram

UP Board 12th Result

राजस्थान से ताल्लुक

जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था।

Credit: Instagram

जया किशोरी का असली नाम

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। वो किशोरी इसलिए लगाती है कि क्योंकि उन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है।

Credit: Instagram

जया किशोरी एजुकेशन

जया किशोरी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता से पूरी की है।

Credit: Instagram

जया किशोरी क्वालिफिकेशन

इसके अलावा कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से उन्होंने एजुके शन ली है।

Credit: Instagram

बीकॉम पास हैं जया किशोरी

स्कूली शिक्षा के बाद जया ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए डिस्टेंस मोड से B.com की है।

Credit: Instagram

श्रीमद भागवत कथा कंठस्थ

उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही श्रीमद भागवत कथा याद कर ली थी।

Credit: Instagram

बचपन से गाए भजन

जया अक्सर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं!

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कक्षा 10वीं के बाद टॉप Polytechnic कोर्स, करियर के लिए हैं बेस्ट

Find out More