डांसर बनना चाहती थीं जया किशोरी, जानें क्यों पूरा नहीं हो पाया ये सपना

कुलदीप राघव

Jul 13, 2023

जया किशोरी का जन्मदिन

मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जन्मदिन है। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था।

Credit: Facebook

जया किशोरी के विचार

जानें उनसे जुड़ी खास बातें

जया किशोरी के जन्मदिन के अवसर पर जानें कितनी है उनकी नेट वर्थ, कथा की फीस और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन।

Credit: Facebook

जया किशोरी फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी नानी बाई का मायरा और श्रीमद्भागवत वाचन के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं!

Credit: Facebook

जया किशोरी नेट वर्थ

जया किशोरी की नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है। वह ​यूट्यूब वीडियोज, एल्बम्स और मोटिवेशनल स्पीच से भी कमाई करती हैं। ​

Credit: Facebook

9 की उम्र में शुरू किया पाठ

महज 7 साल की उम्र से उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हो गया था। जब वह 9 साल की हुईं तो संस्कृत भाषा में शिव तांडव स्त्रोतम, रामष्ठ्कम, लिंगाष्ठ्कम और अन्य कई स्त्रोतों का पाठ शुरू कर दिया था।

Credit: Facebook

जया किशोरी एजुकेशन

जया किशोरी की शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है। उसके बाद जया किशोरी ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की थी।

Credit: Facebook

बनना चाहती थीं डांसर

जया किशोरी बचपन में डांसर बनना चाहती थीं.लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था! इसलिए उन्होंने डांसर बनने का ख्वाब छोड़ दिया और श्रीकृष्ण की भक्ति की मार्ग चुन लिया।

Credit: Facebook

जया किशोरी का असली नाम

जया किशोरी का जन्म प.बंगाल के कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम जया शर्मा है। वह गौर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Credit: Facebook

परिवार और कार

​उनकी माता का नाम सोनिया शर्मा और पिता का नाम शिवशंकर शर्मा है! उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी फॉर्च्यूनर कार से चलती हैं।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IIT की पहली महिला डायरेक्टर, देश विदेश के इन संस्थानों से की पढ़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें