IIT से इंजीनियरिंग हुई आसान, जेईई एडवांस्ड के बढ़ गए अटेम्प्ट

Neelaksh Singh

Nov 6, 2024

IIT में एडमिशन

गौरतलब है कि IIT में एडमिशन चाहिए तो जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड दोनों परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करना होता है।

Credit: canva

अकलमंदों के लिए सवाल

क्या है JEE

जेईई यानी Joint Entrance Test जिसे संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी कहते हैं, ये भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे आईआईटी में प्रवेश के लिए एक एंट्रेंस टेस्ट है, जो कि सीबीटी मोड में होता है।

Credit: canva

SHIP वर्कर ने खोला राज

3 बार दे सकते हैं जेईई एडवांस्ड

IIT में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी हुआ है। अब यह परीक्षा तीन बार दी जा सकती है।

Credit: canva

अभी तक दो बार दे सकते थे

अब तक जेईई एडवांस्ड के लिए उम्मीदवारों के पास दो मौके हुआ करते थे।

Credit: canva

आईआईटी कानपुर कराएगा जेईई एडवांस्ड

जेईई एडवांस्ड 2025 के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को सौंपी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप jeeadv.ac.in पर जा सकते हैं।

Credit: canva

जेईई एडवांस्ड में कौन हो सकेगा शामिल

पहले जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इसमें टॉप 2.50 लाख छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है।

Credit: canva

रिजर्वेशन

इनमें से 10 फीसदी जनरल EWS, 27 फीसदी ओबीसी-एनसीएल, 15 फीसदी एससी, 7.5 फीसदी एसटी के लिए रिजर्वेशन है। शेष 40.5 फीसदी सीटें ओपन कैटेगरी की होंगी।

Credit: canva

उम्र सीमा भी तय

एक अक्टूबर 2000 के बाद जन्म लेने वाले लोग ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जाहिर है अटेम्ट बढ़ने से आईआईटी में एडमिशन की संभावना भी बढ़ गई है।

Credit: canva

किन्हें मिलेगी उम्र में छूट

हालांकि, एससी-एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। यानी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या इसके बाद हुआ है, वे भी परीक्षा दे सकेंगे।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डोनाल्ड ट्रंप या फिर कमला हैरिस, पढ़ाई में किसके पास है बड़ी डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें