​JEE Advanced: ऋषि कालरा ने इतने घंटे पढ़ाई कर जेईई एडवांस्ड में किया टॉप​

Neelaksh Singh

Jun 19, 2023

​जेईई-मेंस में 100 परसेंटाइल​

आईआईटी-रुड़की जोन से जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए ऋषि ने इससे पहले जेईई-मेंस में 100 परसेंटाइल स्कोर किया था।

Credit: istock

​गाजियाबाद से हैं ऋषि कालरा​

ऋषि कालरा दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। वे पढ़ाई के अलावा खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं।

Credit: istock

​ऋषि कालरा का परिवार​

उनके पिता राजेश कालरा एक एनेस्थेटिस्ट हैं, उनकी मां दीपा कालरा एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं जबकि भाई रोहन आईआईटी-रुड़की से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है।

Credit: istock

​ऋषि कालरा का सपना​

JEE Advanced Topper ऋषि कालरा पढ़ाई पूरी करने के बाद साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

Credit: istock

​इतने घंटे की पढ़ाई​

इस परीक्षा के लिए ऋषि कालरा ने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे मन लगाकर पढ़ाई की।

Credit: istock

​JEE Advanced 2023 AIR 1​

वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर (JEE Advanced 2023 Topper Name) बने हैं, जिन्हें JEE Advanced 2023 AIR 1 रैंक मिली है।

Credit: istock

​दिल्ली जोन के टॉपर​

आईआईटी-दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। प्रभव राजस्थान स्थित भरतपुर के रहने वाले हैं।

Credit: istock

​43773 छात्र हुए पास​

जेईई-एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43773 छात्रों ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है।

Credit: istock

​हैदराबाद में सबसे ज्यादा टॉपर​

कुल 36264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र सफल हुए। यहां से 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

Credit: istock

y (2)

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ria Dabi की मार्कशीट वायरल, जानें UPSC में कितने नंबर लाकर बनीं IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें