पिता ज्योतिरादित्य की कार्बन कॉपी हैं ग्वालियर के युवराज, इतने पढ़े लिखे हैं महाआर्यमन

कुलदीप राघव

Jul 6, 2023

चर्चा में महाआर्यमन

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बेटे व ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के वारिस महाआर्यमन सिंधिया इन दिनों चर्चा में हैं।

Credit: Instagram/BCCL

Latest Govt. Jobs

राजनीति में आने की चर्चा

लोग उनके राजनीति में एंट्री के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं और आज हम आपको उनकी एजुकेशन के बारे में बताएंगे।

Credit: Instagram/BCCL

दून स्कूल से एजुकेशन

महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से की है!

Credit: Instagram/BCCL

विदेश से एजुकेशन

महाआर्यमन ने अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से 2019 उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है!

Credit: Instagram/BCCL

क्रिकेट में रुचि

महाआर्यमन को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Credit: Instagram/BCCL

एमबीए हैं महाआर्यमन

26 साल के महाआर्यमन सिंधिया ने अमेरिका के शिकागो की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है।

Credit: Instagram/BCCL

विदेश जाने की परंपरा

महाआर्यमन ने भी अपने पिता ज्योतिरादित्य और दादा माधवराव सिंधिया की तरह विदेश से पढ़ाई की है।

Credit: Instagram/BCCL

महाआर्यमन करते हैं ये काम

महाआर्यमन सिंधिया ने एक वेजिटेबल स्‍टार्टअप माई मंडी शुरू किया जोकि ताजी फल और सब्जियां सप्‍लाई करता है।

Credit: Instagram/BCCL

महल में रहते हैं महाआर्यमन

महाआर्यमन ग्‍वालियर में बने जय विलास महल में रहते हैं। 400 कमरे के इस महल की कीमत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Google को हिंदी में क्या कहते हैं, बड़े-बडे़ पढ़ाकू भी नहीं दे पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें